मुंबई: बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरूख खान ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे को भरोसा दिलाया है कि पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान भारत में ‘रईस’ फिल्म की रिलीज का प्रचार नहीं करेंगी. पार्टी इस फिल्म की स्क्रीनिंग का विरोध नहीं करेगी लेकिन इस मुद्दे पर एक नया राजनीतिक विवाद छिड़ गया है. शाहरूख खान ने अपनी फिल्म ‘रईस’ की रिलीज से पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की थी. इस फिल्म में पाक अदाकारा ने भी अभिनय किया है. मनसे चित्रपट कर्मचारी सेना प्रमुख अमय खोपकर ने बताया, ‘‘खान ने हमसे कहा कि फिल्म के प्रचार के लिए वह यहां नहीं होंगी. कोई और पाकिस्तानी कलाकार नहीं होंगे. हमने इसे ठीक पाया और फिल्म की रिलीज का विरोध नहीं करने का फैसला किया.’’ उन्होंने बताया, ‘‘हम पहले ही अपना रूख स्पष्ट कर चुके हैं कि पाक कलाकारों को बॉलीवुड की फिल्मों में शामिल नहीं करना चाहिए. शाहरूख खान ने राज ठाकरे से मुलाकात की और स्पष्ट किया कि पाकिस्तानी कलाकार फिल्म के प्रचार के लिए भारत नहीं आ रहे हैं.’’ फिल्म बिना किसी विरोध के रिलीज हो सके इसलिए शाहरूख ने राज से मुलाकात की. इस मुलाकात को विपक्षी  दल कांग्रेस, सपा और राकांपा ने शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार राज को राजकीय संरक्षण दे रही है.