मुंबई: सदाबहार अभिनेत्री रेखा ने एक बार फिर भरी महफिल में अपने टूटे दिल का इज़हार कर दिया. इशारों-इशारों में वे कई बातें कह गईं. उनकी इन बातों ने फिर एक बार लोगों के ज़ेहन को कई सवालों से भर दिया.


मौका था दिग्गज सिंगर आशा भोंसले को सम्मनित किए जाने का लेकिन हमेशा की तरह महफिल रेखा लूट ले गईं. इस दौरान उन्होंने कहा, "जिससे मैं प्यार करती हूँ उससे दूर भागती हूँ और जिससे बहुत प्यार करती हूँ उससे तो कोसों दूर भागती हूं. ऐसा नहीं करने पर दुनिया मुझे दूर भगा देती है."


उनके इन बयानों के बाद लोग एक बार फिर से सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि आखिर इनके मायने क्या हैं. दरअसल बीते शुक्रवार की शाम आशा भोंसले को रेखा और महाराष्ट्र के गवर्नर के हाथों पांचवां यश चोपड़ा नेशनल पुरस्कार का सम्मान दिया गया और इस मौके पर रेखा ने ये तमाम बातें कहीं.


इस दौरान रेखा ने कुछ इस अंदाज़ में आशा भोंसले के पैर भी छूए



उन्होंने पहले तो आशा भोंसले के प्रति अपना प्यार और सम्मान जताया और फिर दिल से खुलकर तमाम बातें कीं. यही नहीं, शरारत भर लहजे में रेखा ने सबके सामने आशा भोंसले के स्वाभाव को लेकर भी मज़े लिए और उनके पैर भी छूए. उनकी पैर छूने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.


रेखा के अलावा जया प्रदा, पद्मिनी कोल्हापुरी, पूनम ढिल्लों, परिणीति चोपड़ा, अल्का याग्निक, पामेला चोपड़ा और जैकी श्रॉफ भी इस शाम की शान बने. सबने यश चोपड़ा को लेकर अपनी अपनी यादें साझ कीं. अंत में आशा भोसले ने भी इस शाम के लिए सबको धन्यवाद देते हुए अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा.