नई दिल्ली: बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी की मौत कैसे हुई, इसे लेकर कई तरह की रिपोर्ट आ रही हैं. अब इस मामले में नई जानकारी बॉलीवुड की वेबसाइट पिंकविला डॉट कॉम ने दी है. इस वेबसाइट ने दावा किया है कि 24 फरवरी को जबह श्रीदेवी की मौत हुई उस समय उनके पति बोनी कपूर कमरे में नहीं थे. 24 फरवरी को बोनी कपूर ने नहीं बल्कि होटल के स्टाफ ने श्रीदेवी को बेसुध पाया था. जब होटल के स्टाफ ने कई बार कमरे की घंटी बजाई तो अंदर से कोई रिस्पॉंस नहीं आया. होटल का स्टाफ दरवाज़ा तोड़कर अंदर घुसा तो श्रीदेवी को बाथरूम के फ्लोर पर पाया. उस वक्त रात के करीब 11 बज रहे थे. उनकी नब्ज़ चल रही थी. होटल का स्टाफ उन्हें राशिद अस्पताल लेकर गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.


वहीं, दूसरी जानकारी ये है कि श्रीदेवी दुबई में अपनी पेंटिंग्स के एक ऑक्शन के लिए रुकी हुई थी. साथ ही आपको ये भी बता दें कि सिर्फ पिंकविला ने ही नहीं बल्कि कई वेबसाइटों ने होटल में श्रीदेवी के अकेले होने का दावा किया है.


जानिए- मौत से पहले श्रीदेवी के आखिरी 30 मिनट की कहानी





आपको बता दें कि इससे पहले परिवार के एक करीबी सूत्र के हवाले से UAE के अखबार 'खलीज टाइम्स' ने लिखा है कि बोनी मुंबई से शाम करीब 5.30 बजे जुमेरा एमिरेट्स टॉवर्स होटल में श्रीदेवी के कमरे में उन्हें डिनर डेट के लिए सरप्राइज देने पहुंचे थे. बोनी ने उन्हें जगाया और दोनों ने करीब 15 मिनट तक बात की. इसके बाद श्रीदेवी बाथरूम में गईं। 15 मिनट बीत जाने के बाद जब श्रीदेवी बाहर नहीं आईं तो बोनी ने दरवाजा खटखटाया.


श्रीदेवी की मौत: जानिए उस रात दुबई के होटल में कब, कैसे और क्या हुआ


सूत्र के अनुसार, जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो बोनी ने ताकत लगाकार दरवाजा खोला और देखा कि श्रीदेवी पानी से भरे बाथटब में बेहोश पड़ी हैं. उन्होंने कहा, "बोनी ने उन्हें उठाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उठीं तो उन्होंने अपने एक मित्र को बुलाया। उसके बाद उन्होंने करीब 9 बजे पुलिस को सूचना दी."


मनमोहन शेट्टी की बर्थडे पार्टी अटेंड करने के लिए श्रीदेवी को अकेले छोड़ दुबई से मुंबई वापस लौटे थे बोनी कपूर


पुलिस और चिकित्सक कमरे में पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. श्रीदेवी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जनरल डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेंसिक मेडिसिन ले जाया गया. श्रीदेवी, बोनी और उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर अपने भतीजे अभिनेता मोहित मारवाह की शादी का जश्न मनाने के लिए पिछले सप्ताह रास अल खैमाह गए थे.

बोनी शादी के बाद मुंबई वापस लौट आए थे, लेकिन फिर वह अपनी पत्नी को सरप्राइज देने के लिए दोबारा दुबई पहुंचे थे. पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया रविवार शाम को पूरी हो गई और शव को सोमवार को एक निजी विमान से मुंबई वापस लाए जाने की उम्मीद है.

 


यह भी पढ़ें-

श्रीदेवी के निधन की खबर सुनते ही अनिल कपूर के घर पहुंचे दोस्त और रिश्तेदार

UAE के अखबार खलीज टाइम्स का दावा, ‘बाथटब में बेसुध गिरी पड़ी हुई थीं श्रीदेवी’

मरने से पहले श्रीदेवी ने जाहिर की थी ये इच्छा, आखिरी ख्वाहिश पूरी करने में लगा परिवार

डांस के चक्कर में एक्टर बन गई थी श्रीदेवी, ये हैं उनके बेस्ट डांस Songs

अर्जुन और जाह्न्वी के बीच ये कैसा संयोग, पहली फिल्म आने से पहले हुआ मां का निधन