Amin Gazi Latest Pics: हिंदी सिनेमा के कुछ कलाकार ऐसे हैं जो लंबे समय फिल्मी दुनिया से अलग हैं. हालांकि उनके जरिए अदा किए गए कुछ किरदार आज भी लोगों के मन में मौजूद हैं. जी हां कुछ ऐसा ही हाल बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की लगान और आफताब शिवदासानी की हंगामा जैसी सुपरहिट फिल्मों मे नजर आए अमीन गाजी (Amin Gazi) का है. ये वहीं अमीन गाजी हैं, जिन्होंने लगान में टीपू और हंगामा में दूधवाले भोलू का मजेदार किरदार अदा किया था. ऐसे में हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि हंगामा (Hungama) का ये भोलू अब कितना बदल गया है. 


18 साल में बदला भोलू का लुक


गौरतलब है कि अमीन गाजी ने साल 2001 में आई आमिर खान की सबसे बड़ी हिट फिल्म में से एक लगान में शिरकत की. इस फिल्म में टीपू के किरदार में अमीन गाजी ने अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर हर किसी को आकर्षित किया. इसके बाद अमीन गाजी 2003 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म हंगामा में भोलू के रोल में दिखाई दिए. इस फिल्म में अमीन गाजी ने एक कमिश्नखोर दूध वाले के किरदार में दर्शकों को काफी मनोरंजित किया. आलम यह रहा है कि इन किरदारों के दम पर अमीन गाजी को मौजूदा समय में भी याद किया जाता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अमीन गाजी की इन तस्वीरों को देखकर आप समझ ही गए होंगे अब ये बाल कलाकार कितना बड़ा हो गया और इनका लुक पूरी तरह से बदल गया है. हालांकि अमीन गाजी लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं. 






इन फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं अमीन गाजी


दरअसल अमीन गाजी (Amin Gazi) को फिल्म लगान (Lagaan) और हंगामा के जरिए खास पहचान मिली है. लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं वह और भी कई बॉलीवुड फिल्म में अहम रोल प्ले कर चुके हैं. मालूम हो कि अमीन गाजी एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) की स्टम्पड, मिस्टर 100प्रतिशत, सांचा और तौबा तौबा जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुके हैं. इन फिल्मों के दौरान अमीन गाजी ने हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher), विजय राज और दिवंगत बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के साथ स्क्रीन शेयर की है. इतना ही नहीं आने वाले वक्त में अमीन गैंगस्टर विकास दुबे की बायोपिक हनक में दिखेंगे.


‘खतरों के खिलाड़ी 12’ से बाहर होंगे प्रतीक सहजपाल! हर हफ्ते इतनी मोटी रकम करते हैं चार्ज


इस वजह से Dimple Kapadia ने छोड़ दिया था Rajesh Khanna का घर, 27 साल तक उनके पास नहीं लौटी थीं!