Pratik Sehajpal Khatron Ke Khiladi 12 Fees: प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. प्रतीक ने हमेशा अपनी मजबूत पर्सनालिटी की वजह से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) से लेकर ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट बनने तक, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तगड़ी फैन-फॉलोइंग बनाई है. फैंस उन्हें उनके रियल लाइफ कैरेक्टर में खूब पसंद करते हैं.


इन दिनों प्रतीक सहजपाल कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) में नजर आ रहे हैं. शो में प्रतीक सभी स्टंट को काफी अच्छे से पूरा करते हैं और दर्शक उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि, लेटेस्ट रिपोर्ट्स बताती हैं कि, प्रतीक सहजपाल का शो में सफर खत्म होने जा रहा है. ये उनके फैंस के लिए एक बहुत बड़ा झटका होने वाला है.


शो से बाहर हुए प्रतीक सहजपाल!


‘सियासत’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतीक सहजपाल को आने वाले एपिसोड्स में उन्हें एविक्ट कर दिया जाएगा. अगर ये खबरें सच हैं तो एरिका पैकर्ड, अनेरी वजानी (Aneri Vajani) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) के बाद प्रतीक चौथे कंटेस्टेंट होंगे, जो शो से बाहर हो जाएंगे. खैर, ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा कि, प्रतीक शो से बाहर होते हैं या फिर खतरों से खेल कर आगे बढ़ते हैं.






यह भी पढ़ें- झलक दिखला जा 10 में अपने डांस का जलवा दिखाएंगी Amruta Khanvilkar, शिल्पा शिंदे के बाद सामने आया नाम


खतरों के खिलाड़ी 12 में प्रतीक सहजपाल की फीस


‘बिग बॉस ओटीटी’ और ‘बिग बॉस 15’ में दमदार पर्सनैलिटी से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले प्रतीक ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के लिए मोटी रकम हासिल करते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो प्रतीक सहजपाल शो के लिए हर हफ्ते 10 लाख रुपये चार्ज करते हैं. 2 जुलाई 2022 को शुरू हुए ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में प्रतीक सहजपाल को 5 हफ्ते पूरे हो जाएंगे.


यह भी पढ़ें- Ex गर्लफ्रेंड Urfi Javed के इस बयान पर ‘अनुपमा’ फेम पारस कलनावत ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बुरा बोलने के बजाय सामने जाकर...