AR Rahman Childhood Pics With Mother: हिंदी सिनेमा के मशहूर गायक एआर रहमान (AR Rahman) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपनी शानदार गायकी और कमाल की म्यूजिक कंपोजिंग के दम पर एआर रहमान ने सिंगिंग की दुनिया में एक अलग मुकाम बनाया है. ऐसे में उनसी जुड़ी हर खबर पर लोगों की नजर बनी रहती है. इस बीच सोशल मीडिया पर एआर रहमान के बचपन की कुछ अनदेखी तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल होगा. 


एआर रहमान की बचपन की अनदेखी तस्वीरें


गौरतलब है कि एआर रहमान बॉलीवुड में बतौर सिंगर, कम्पोजर और सॉन्ग राइटर के रूप में जाने जाते हैं. अपनी शानदार धुन पर एआर रहमान किसी को भी झूमने पर मजबूर कर देते हैं. इस बीच गौर करते हैं, एआर रहमान के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं बचपन के फोटो की तरफ तो आप देख सकेंगे कि एआर रहमान अपनी माता जी करीमा बेगम के साथ इन फोटो में नजर आ रहे हैं. फोटो की स्लाइड को आगे बढ़ाने पर आपको एआर रहमान अपने गुरू एम के अर्जुनन के साथ संगीत की कला को सीखते हुए दिखाई देगें. इन तस्वीरों के माध्यम से ये अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है कि एआर रहमान बचपन से संगीत के सरताज बनने के लिए तैयार हो गए थे. 






ऑस्कर विनर हैं एआर रहमान


वहीं बात करें एआर रहमान (AR Rahman) की सफलता के बारे में तो ये दिग्गज गायक भारत के ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Awards) जीतने वाला सिंगर है. साल 2009 में फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर में जय हो गाने के लिए सुरों के सरताज एआर रहमान को ये इंटरनेशनल पुरस्कार मिला था. इसके अलावा एआर रहमान को पद्मभूषण, ग्रैमी अवॉर्ड, नेशनल फिल्म अवॉर्ड, फिल्म फेयर, ग्लोब अवॉर्ड जैसे कई बड़े नामी पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. मालूम हो कि एआर रहमान मौजूदा समय में मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 के लिए म्यूजिक की तैयारियों में लगे हुए हैं. 


‘खतरों के खिलाड़ी 12’ से बाहर होंगे प्रतीक सहजपाल! हर हफ्ते इतनी मोटी रकम करते हैं चार्ज


इस वजह से Dimple Kapadia ने छोड़ दिया था Rajesh Khanna का घर, 27 साल तक उनके पास नहीं लौटी थीं!