Ayesha Singh Role: आयशा सिंह आज टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. वो टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं. शो गुम हैं किसी के प्यार में आयशा को डॉक्टर सई का किरदार निभाते हुए देखा गया था. लेकिन क्या आपको पता है कि आयशा को इस रोल को पाने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ी थी. 


आयशा को देने पड़े 100 ऑडिशन
एक इंटरव्यू में आयशा सिंह ने ऑडिशन के बारे में बताते हुए कहा था कि गुम हैं किसी के प्यार में मिलने से पहले उन्होंने तकरीबन 100 ऑडिशन दिए थे.


आयशा ने कहा- 'मेरी गिनती से भी ज्यादा. मेरा मतलब है कि ये रफ आईडिया है. जब मैंने एक्टिंग जर्नी शुरू की तो मैंने कई प्लेटफॉर्म के लिए ऑडिशन दिए जैसे एड, फिल्म और टीवी शोज. फिल्मों के लिए ज्यादा अवसर नहीं मिले. और ये ट्रैक रखना कि कहां ऑडिशन है और कब हो रहे हैं थोड़ा चैलेंजिंग था. लेकिन मैंने टीवी शोज, एड के लिए मेरे सारे ऑडिशन दिए. मैंने 50 से 100 ऑडिशन दिए.'   


कैसे मिला गुम हैं किसी के प्यार में?
शो गुम हैं किसी के प्यार में के बारे में बताते हुए आयशा ने कहा- गुम हैं किसे के प्यार में मिलने से पहले मैंने बहुत स्ट्रगल किया. एक्टिंग करियर में कुछ काम बन नहीं रहा था और मुझे लगा कि वापस आगरा चले जाना चाहिए. मैं आगरा चली गई थी. जाने से पहले मैंने गुम हैं किसी के प्यार में के लिए ऑडिशन दिया था. जिस दिन मैं आगरा पहुंची उसी दिन मुझे कॉल आया. फिर मैं वापस आई.  


जब आयशा के पास नहीं था काम
आयशा ने बताया कि गुम हैं किसी के प्यार में मिलने से पहले उनके पास काम नहीं था और उन्हें लगने लगा था कि शायद बैंक की जॉब कर लेनी चाहिए. आयशा ने बताया कि वो उस वक्त ब्लैंक हो गई थीं और अपने भाई-दोस्तों से पूछ रही थीं कि क्या करना चाहिए. ये लॉकडाउन पीरियड की बात है जब आयशा ने सोचा कि जॉब करनी चाहिए और साथ में रोल के लिए ऑडिशन देते रहना चाहिए. हालांकि, फिर उन्हें गुम हैं किसी के प्यार में मिला और उनकी किस्मत बदल गई. ये उनके करियर का अब तक का सबसे बड़ा किरदार है.


ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे को Swatantra Veer Savarkar में कास्ट नहीं करना चाहते थे रणदीप हुड्डा, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा