Nimrat Kaur on Wedding Questions: बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है, उन्होंने बताया है कि कैसे फिल्म 'लंचबॉक्स' के बाद उनकी शादी को लेकर लोगों ने सवाल पूछने बंद कर दिए हैं.
फिल्म 'लंचबॉक्स' से फेमस हुईं निमरत कौर निमरत कौर को हमेशा ही सिंगल रहने की वजह से फैंस को सवालों का सामना करना पड़ा है. उनके चाहने वाले लगातार उनसे ये पूछते हुए आए हैं कि वो शादी कब कर रही हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उन्हें भी और महिलाओं की तरह शादी के सवालों का खूब सामना करना पड़ा है. लेकिन एक्ट्रेस ने बताया फिल्म 'लंचबॉक्स' के बाद उन्हें खूब पहचान मिली थी.
इरफान खान की वजह से लोगों ने लिया सीरियसशोशा से बात करते हुए निमरत ने बताया वो उन लोगों को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहती हैं जिन्होंने मुझसे सवाल पूछे हैं. एक्ट्रेस ने आगे कहा उन्हें उनके काम और फिल्म 'लंचबॉक्स' में इरफान खान के हिस्सा होने की वजह से ही लोगों ने काफी सीरियस लेना शुरू कर दिया था.
'लंचबॉक्स' से पहले लोगों ने दिए थे निमरत कौर को तानेनिमरत कौर आगे बताती हैं कि जब तक फिल्म 'लंचबॉक्स' रिलीज नहीं हुई थी तब तक लोग उनसे कहते थे कि अब तुम्हारी शादी का वक्त आ गया लेकिन जब फिल्म पर्दे पर आयी और उसमें निमरत कौर ने बेहतरीन एक्टिंग के जरिए अपनी पहचान बनाई तो लोगों ने उनसे शादी के सवाल करना बंद कर दिए थे.
शादी को लेकर सवाल करने वाले लोगोंं पर निमरत ने कहा ऐसे लोग सोसाइटी में सिचुएशन की वजह से ऐसा करते हैं, ऐसे लोगों के बारें में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती हूं. शादीशुदा महिलाओं को लेकर निमरत कौर ने सवाल उठाया कि लोग सोचते हैंं शादी के बाद महिलाएं सेटल्ड हो जाती हैं आखिर ये ही एक सहारा बचता है.
निमरत कौर ने याद किए अपने पुराने दिनएक्ट्रेस ने बताया जब साल 2005 से पहले 'मैं मुंबई आई थी तब लोगों ने ये सोच लिया था कि मैं आखिर में वापस घर लौट आऊंगी और शादी कर के दूसरी महिलाओं की तरह जिंदगी जीना शुरू कर दूंगी.
शादी को लेकर निमरत ने क्या बताया अपनी शादी को लेकर निमरत कौर ने बताया उन्हें जल्दबाजी में शादी नहीं करनी है. उसकी जगह वो इंतजार करना ज्यादा ठीक समझती हैं.
निमरत कौर का वर्कफ्रंटहाल ही में एक्ट्रेस को वेबसीरीज 'कुल द लेगेसी ऑफ रायसिंहग्स' में देखा गया है. इस सीरीज में एक शाही फैमिली के बीच विरासत को लेकर जद्दोजहद दिखाई गई है. उनके साथ सीरीज में अमोल पराशर भी मेन रोल में नजर आ रहे हैं. इस सीरीज को फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़े: पहले नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ से तोड़ा रिश्ता, अब सोनू ने पेरेंट्स की एनिवर्सरी पर साथ में खिंचवाए फोटो