Raid 2 Box Office Collection Day 18: अजय देवगन की फिल्म 1 मई को रिलीज होने के बाद से हर दिन कमाल का बिजनेस करती चली आ रही है. फिल्म आज तीसरे रविवार का कलेक्शन कर रही है. और पिछले दो रविवारों की तरह फिल्म की कमाई का में बढ़ोतरी का ट्रेंड इस बार भी कायम है.
अजय देवगन का अमय पटनायक वाला रोल दर्शकों को इतना पसंद आ रहा है कि आज छुट्टी के दिन फिल्म देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है. फिल्म की कमाई से जुड़े 18वें दिन का शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने आज अभी तक कितनी कमाई कर ली है.
रेड 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ऑफिशियल आंकडों के मुताबिक, फिल्म ने 15 दिनों में 140.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. कल यानी 16वें दिन सैक्निल्क के मुताबिक ये कमाई 4.15 करोड़ रही यानी 16 दिन में ये कमाई बढ़कर 144.37 करोड़ पहुंच गई.
सैक्निल्क के अनुसार फिल्म ने आज 10:20 बजे तक 5.50 करोड़ कमाते हुए 149.87 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं इनमें बदलाव हो सकता है.
रेड 2 बनेगी अजय के करियर की छठवीं हाईएस्ट ग्रॉसर
बता दें कि रेड 2 अजय देवगन के करियर की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसने सिंघम रिटर्न्स (140.62 करोड़) का लाइफटाइम कलेक्शन पार करते हुए ये रिकॉर्ड बनाया है. अब उम्मीद है कि फिल्म बहुत जल्द शैतान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (149.49) भी बहुत जल्द पीछे कर देगी.
मिशन इंपॉसिबल 8 और फाइनल डेस्टिनेशन 6 के सामने भी अजय का स्टारडम बरकरार
एक तरफ इस समय की दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म मिशन इंपॉसिबल का 8वां पार्ट बॉक्स ऑफिस पर आ चुका है और कमाल कर रहा है. टॉम क्रूज की इस फिल्म ने 2025 की लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा हाईएस्ट ग्रॉसिंग बॉलीवुड फिल्मों का ओपनिंग डे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. इन फिल्मों में जाट, स्काई फोर्स और केसरी 2 जैसी फिल्में भी शामिल हैं.
तो वहीं दूसरी ओर कमाल की हॉरर फिल्म फाइनल डेस्टिनेशन देखने के लिए भी लोग उमड़ रहे हैं. इस फिल्म ने भी पिछले 3 दिनों में 16 करोड़ के ऊपर कमाई कर ली है. इसके बावजूद अजय देवगन की फिल्म रेड 2 की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा है उल्टा ये पिछले 4-5 दिनों से ज्यादा कमा रही है.
रेड 2 के बारे में
रेड 2 को राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है, जिसमें अजय देवगन और रितेश देशमुख के बीच की तनातनी दिखाई गई है. सौरभ शुक्ला, वाणी कपूर और अमित स्याल भी अहम रोल में हैं. बता दें कि 48 करोड़ के बजट में बनी रेड 2 ने वर्ल्डवाइड करीब 200 करोड़ रुपये कमा लिए हैं