Kakkar Family Reunite: पहले नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ से तोड़ा रिश्ता, अब सोनू ने पेरेंट्स की एनिवर्सरी पर साथ में खिंचवाए फोटो
हाल ही में सोशल मीडिया पर फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें सोनू कक्कड़ भी नजर आ रही हैं. सोनू ने कुछ समय पहले ही खुद को नेहा और टोनी कक्कड़ से अलग किया था.
कुछ महीनों पहले सिंगर सोनू कक्कड़ ने एक पोस्ट में ये ऐलान किया था, 'मेरा फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ से कोई रिश्ता नहीं है.' हालांकि, उस पोस्ट को कुछ देर बाद डिलीट भी कर दिया गया था.
अब सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें उनका पूरा परिवार नजर आ रहा है.
दरअसल, ये फोटोज नेहा कक्कड़ के पेरेंट्स की वेडिंग एनिवर्सरी के मौके के हैं. जिसमें सब काफी खुश दिख रहे हैं.
इन तस्वीरों में नेहा बेहद खूबसूरत और खुश दिखाई दे रही हैं जिन्हें फैंस जमकर प्यार दे रहे हैं.
वहीं नेहा कक्कड़ के मम्मी और पापा भी थिरकते हुए दिख रहे हैं. अपनी इस एनिवर्सरी के जश्न का पूरा मजा ले रहे हैं.
नेहा ने जो फोटोज सोशल मीडिया पर डाली हैं उनमें उनके पति रोहनप्रीत सिंह भी नजर आ रहे हैं. फिलहाल सिंगर की इन फोटोज को देखकर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.