Koffee With Karan Season 8 के 12वें एपिसोड में इस बार करण जौहर के साथ बॉलीवुड की दो लीजेंड एक्ट्रेस नीतू कपूर और जीनत अमान (Zeenat Aman) नजर आने वाली हैं. जीनत अमान ने हाल में ही अपनी आगामी फिल्म 'बन टिक्की' की शूटिंग खत्म की है. यानी वो फिर से दर्शकों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने वाली हैं.


ऐसे में जानते हैं जीनत अमान से जुड़े कुछ अनसुने किस्से जो उन्होंने खुद बताए थे. जीनत अमान ने कपिल शर्मा के शो में बताया था कि उनकी फिल्मों की वजह से प्रोड्यूसर्स के घरों में पैसों की बारिश हो जाती थी.






जीनत से जुड़ा अनसुना किस्सा, क्यों फिल्मों में उनके नहाने के सीन होते थे?


जीनत अमान ने एक बार कपिल शर्मा शो में उन्हें समुंदर में नहलवाने की वजह के बारे में मजेदार कहानी बताई. उन्होंने बताया कि फिल्म के प्रोड्यूसर्स उन्हें क्यों समुंदर में नहलवाते थे. दरअसल कपिल शर्मा ने उनके गाने 'समुंदर में नहाके और भी नमकीन हो गई हो' के बारे में पूछा तो जीनत ने बताया कि उन्हें नहलवाया ही इसलिए जाता था क्योंकि उसके बाद प्रोड्यूसर्स के घरों में पैसों की बारिश हो जाती थी.


एक नहीं कई फिल्मों में थे पानी में भीगती जीनत के गाने


बता दें कि जीनत ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनकी कई फिल्मों में उन्हें नहाते हुए दिखाने के स्पेशल सीन हुआ करते थे. जैसे पुकार फिल्म में 'समुंदर में नहाके और भी नमकीन हो गई हो', अजनबी फिल्म में 'भीगी-भीगी रातों में', रोटी-कपड़ा और मकान में 'हाय-हाय ये मजबूरी' और सत्यम शिवम सुंदरम के 'भोर भए पनघट पे' में तो उन्हें ट्रांसपैरेंट साड़ी में झरने के नीचे नहाते दिखाया गया था. इस फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ था और ये आरोप तक लगा दिया गया था कि जीनत ने फिल्म के जरिए 'अश्लीलता' फैलाई है. हालांकि, फिल्म बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में शुमार है.


'सत्यम शिवम सुंदरम' की रूपा की कहानी भी बताई जीनत ने


जीनत ने शो में ये भी बताया था कि वो राज कपूर की फिल्म 'वकील बाबू' में उनके साथ काम कर रही थीं. तभी उन्हें पता चला कि राज कपूर उनकी आगामी फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' के लिए 'रूपा' ढूंढ रहे हैं. जीनत कहती हैं कि वो राज जी के साथ काम करना चाहती थीं. इसलिए, वो एक दिन राज जी के सामने 'रूपा' जैसा गेटअप लेकर पहुंच गईं. फिर क्या था राज कपूर ने उन्हें पहली नजर में ही 'रूपा' के तौर पर कास्ट कर लिया.


और पढ़ें: Devara Part-1: दुश्मनों को किया लहूलुहान, खतरनाक एक्शन करते दिखे जूनियर एनटीआर, देवारा की सामने आई पहली झलक