Yash Fans Died: साउथ सुपरस्टार यश आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. लेकिन इस बीच एक दिल दहता देने वाला हादसा हो गया है. अक्सर देखा जाता है कि फैंस अपने पसंदीदा एक्टर्स या एक्ट्रेसेस का बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. इसी कड़ी में तीन फैंस अपने फेवरेट सुपरस्टार यश का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे. वे बैनर लगा रहे थे और इसी दौरान उन्हें जोरदार करंट लगा और उनकी मौत हो गई.


इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के मुताबिक कर्नाटक के गडग जिले में सोमवार सुबह तीन लोगों की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. वे कन्नड़ एक्टर यश का बर्थडे मनाने के लिए एक फ्लेक्स लगा रहे थे. पुलिस की मानें तो मरने वालों की पहचान 24 साल के हनुमंत हरिजन, 20 साल के मुरली नादुविनमणि और 20 साल के नवीन गाजी के तौर पर की गई है. हादसा गडग जिले के लक्ष्मेश्वर तालुक के सुरनागी गांव में देर रात करीब 1 बजे हुआ.


पुलिस अधीक्षक ने की यश से ये अपील
रिपोर्ट के मुताबिक, गडग के पुलिस अधीक्षक बाबासाहेब नेमागौड़ा ने कहा, 'बैनर लगाते समय उनमें से तीन को करंट लग गया और तीन घायल हो गए. बैनर में एक धातु का फ्रेम था जो HESCOM तार ​​के कॉन्टैक्ट में था. लक्ष्मेश्वर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. हम इसकी जांच करेंगे. मैं यश से मृतकों के परिवारों से मिलने की भी रिक्वेस्ट करता हूं. बता दें कि इससे पहले ही केजीएफ स्टार यश ने 4 जनवरी को एक एक्स पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी थी क वे अपने बर्थडे पर अपने फैंस से नहीं मिल पाएंगे.


यश का वर्कफ्रंट
यश के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर ने पिछले साल 8 दिसंबर को अपनी अगली फिल्म के टाइटल 'टॉक्सिक' का एलान किया था. फिल्म अप्रैल 2025 में रिलीज होगी. कहा जा रहा है कि करीना कपूर भी यश स्टारर इस फिल्म का हिस्सा होंगी.


ये भी पढ़ें: India-Maldives Row: मालदीव कॉन्ट्रोवर्सी पर पीएम मोदी के सपोर्ट में उतरे बॉलीवुड सितारे, अमिताभ बच्चन से लेकर कंगना रनौत तक ने कही ये बात