Sandali Sinha Facts: आज बात एक ऐसी एक्ट्रेस की जिसकी पहली ही फिल्म सुपरहिट थी लेकिन इसके बावजूद वो इंडस्ट्री में वैसा मुकाम हासिल नहीं कर सकीं जिसकी उन्हें उम्मीद थी. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस संदली सिन्हा (Sandali Sinha) की जो साल 2001 में आई चर्चित फिल्म ‘तुम बिन’ (Tum Bin) में नज़र आई थीं. आपको बता दें कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त परफॉर्म किया था. हालांकि, फिल्म की सफलता के बावजूद इसका कुछ ख़ास फायदा संदली सिन्हा को नहीं हुआ था. बहरहाल, कई लोगों के मन में आज भी ये सवाल आता है कि संदली सिन्हा अब कहां हैं ? तो इसी सवाल का जवाब आज हम देने जा रहे हैं. असल में फिल्म ‘तुम बिन’ के बाद संदली सिन्हा को वैसे रोल्स ऑफर नहीं हुए जैसे वे चाहती थीं. एक्ट्रेस ‘पिंजर’ और ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ जैसी फिल्मों में नज़र ज़रूर आईं लेकिन यहां वे सपोर्टिंग रोल्स में थीं. कहते हैं फिल्मों में मन मुताबिक़ सफलता नहीं मिलने के चलते संदली धीरे-धीरे फिल्मों से दूर होती चली गईं.
वहीं, एक्ट्रेस ने साल 2005 में बिज़नेसमैन किरण सालस्कर (Kiran Salaskar) से शादी कर ली थी. शादी के बाद परिवार को समय देने के चलते संदली लगभग 7-8 सालों तक फिल्मों से दूर रहीं थीं.
किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं Sulakshana Pandit की लाइफ, संजीव कुमार की वजह से कभी नहीं की शादी!