Happy Birthday Kainaz Motivala: 'वेकअप सिड' (Wake Up Sid) से फिल्मों में कदम रखने वाली एक वक्त की मशहूर अदाकारा (Actress) केनाज मोतीवाला आज पूरे 36 साल की हो गई हैं. अपने करियर (Career) में कई शानदार फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग (Acting) और कातिलाना अदाओं का जलवा दिखाने वाली केनाज मोतीवाला अब पूरी तरह से फिल्मों से गायब हो चुकी हैं. केनाज मोतीवाला के 36वें जन्मदिन (Birthday) के मौके पर आइए जानते हैं कि अब वो किस काम में बिजी हो गई हैं.


'रागिनी एमएमएस' से मिली शोहरत


केनाज मोतीवाला ने अपने शुरुआती करियर में कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें साल 2011 में आई 'रागिनी एमएमएस' से शोहरत मिली. फिल्म में केनाज के काम की जमकर तारीफ हुई. 'रागिनी एमएमएस' में उनके अंदाज को इस तरह से पसंद किया गया कि जब फिल्म का सीक्वल बनाया गया तो उसमें भी केनाज को ही मेन किरदार के चुना गया. 'रागिनी एमएमएस 2' में भी केनाज की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया.


'रागिनी एमएमएस 2' के बाद केनाज मोतीवाला ने एक और फिल्म में काम किया और उसके बाद से वो फिल्मी दुनिया से दूर हो गई. फिल्म इंडस्ट्री से केनाज मोतीवाला की दूरी का मेन रीजन उनकी शादी बताई जाती है. केनाज ने साल 2013 में उर्वकश डॉक्टर (Urvaksh Doctor) को अपनी जिंदगी का हमसफर बना लिया और शादी के बाद उन्होंने एक-दो फिल्मों में काम कर फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया.


अब इस हाल में हैं एक्ट्रेस


बॉलीवुड (Bollywood) से दूर होने के बाद केनाज मोतीवाला (Kainaz Motivala) अपना सारा वक्त परिवार को ही देती हैं. केनाज इंस्टाग्राम (Instagram) पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपने और फैमिली के साथ आए दिन फोटो शेयर करती रहती हैं.


Tabassum Death: मशहूर अभिनेत्री तबस्सुम का निधन, 78 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा