Celebs On Tabassum Death: अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रहीं और दूरदर्शन पर देश के पहले टीवी टॉक शो 'फूल खिले हैं गुलशन गुलशन' से तगड़ी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस तबस्सुम गोविल (Tabassum Govil) अब हमारे बीच नहीं रहीं. हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया, जिसके बाद आज यानी शनिवार को उनका अंतिम संस्कार हुआ. एक दिग्गज अभिनेत्री का अचानक चले जाना बेहद ही दुखद खबर है. उनके जाने से बॉलीवुड में शोक की लहर देखने को मिल रही हैं. कई सितारे सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर उन्हें याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं.


अब जन्नत के और भी फूल खिलेंग- अदनान सामी


तबस्सुम को याद करते हुए जाने-माने सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अदनान सामी ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा, “तबस्सुम साहिबा के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. हम टीवी पर उनकी प्यारी, मुस्कुराती और सिग्नेचर स्टाइल को कभी नहीं भूलेंगे जिसने हमारा दिल जीता. ‘अब जन्नत के और भी फूल खिलेंगे गुलशन गुलशन..’"






उन्हें कभी उदास नहीं देखा- अशोक पंडित


इस दुख की घड़ी में फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्विटर पर लिखा, “कोई भी शब्द आपकी आवाज और हमेशा मुस्कुराते रहने वाले व्यक्तित्व के साथ न्याय नहीं कर सकता. उन्हें कभी उदास नहीं देखा. वो हमेशा पॉजिटिव एनर्जी से भरी रहती थीं और उसे हर तरफ फैलाया करती थीं. आपकी बहुत याद आएगी तबस्सुम जी. फिल्म और टेलीवीजन इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा नुकसान. परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना. ओम शांति!”






नावेद जाफरी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “उनकी मुस्कान ने लाखों चेहरों पर मुस्कान लाई. हमेशा पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर. एक शानदार वक्ता, लेखक और कवि. वो परिवार थीं और हमलोग आपको हमेशा याद करेंगे तबस्सुम आंटी.”






टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने लिखा, “आत्मा को शांती मिले तबस्सुम जी. अगर आप नहीं होती तो हमारा बचपन अधूरा होता. ओम शांति!”






यह भी पढ़ें-


Tabassum Death: 3 साल की उम्र में डेब्यू...पहले भारतीय टीवी टॉक शो को किया होस्ट, कुछ ऐसा रहा अभिनेत्री तबस्सुम का करियर