Pooja Hegde Education: सलमान खान की आने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)' में लीड रोल निभाने वाली पूजा हेगड़े का फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में बहुत ही अलग क्रेज है. पूजा हेगड़े के चाहने वाले उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं. इन दिनों पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं.


पूजा के तमाम फैंस को इस मूवी का बेस्ब्री से इंतजार है. इस फिल्म (Movie) में सलमान खान (Salman Khan) के साथ रोमांस का तड़का लगाने को तैयार पूजा हेगड़े का नाम काफी पढ़ी लिखी अदाकाराओं (Actresses) में लिया जाता है. आइए जानते हैं इस बेहतरीन एक्ट्रेस (Actress) की पढ़ाई (Education) के बारे में.


पूजा हेगड़े की स्कूलिंग


पूजा हेगड़े का जन्म तुलु स्पीकिंग (Tulu Speaking) फैमिली में 13 अक्तूबर 1990 को हुआ. पूजा हेगड़े की फैमिली ने उन्हें स्कूलिंग के लिए मुम्बई के मानेकजी कूपर एजुकेशन ट्रस्ट स्कूल (Maneckji Cooper Education Trust School) भेजा गया. एक्ट्रेस अपने स्कूल के दिनों में बहुत ही शानदार स्टूडेंट हुआ रह चुकी हैं.


यहां से पूरा किया ग्रेजुएशन


अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद पूजा हेगड़े ने मुंबई के ही एमएम कॉलेज ऑफ कामर्स ऑफ इकोनॉमिक्स से कामर्स में बहुत ही बेहतरीन नंबरों के साथ अपना ग्रेजुएशन कंपलीट किया.


इस कॉलेज से किया पोस्ट ग्रेजुएश


मुम्बई के एमएम कॉलेज ऑफ कामर्स ऑफ इकोनॉमिक्स (MMK College of Commerce and Economics) से कामर्स से ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद पूजा हेगड़े ने इसी कॉलेज से कामर्स में ही अपना पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया.


आपको बता दें कि अपने कॉलेज के दिनों से ही पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) डांस और फैशन शोज में भाग लिया करती थी. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक्ट्रेस (Actress) ने फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में करियर बनाने के लिए रुख किया.


रोमांटिक फिल्में हैं पसंद? तो हॉटस्टार पर सलमान खान की इन ब्लॉकबस्टर को न करें मिस