बॉलीवुड में अक्सर फीस को लेकर कहा जाता है कि फीमेल एक्टर्स को पुरुषों के मुकाबले कम फीस दी जाती हैं लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हरी (Kriti Kulhari) की राय इससे अलग हैं. HT NxT के खास समारोह में कीर्ति ने इस बात को स्वीकार किया कि उन्हें ज्यादाकर प्रोजेक्ट्स में मेल एक्टर्स के मुकाबले ज्यादा भुगतान किया गया है. इस मंच पर सयानी गुप्ता (Sayani Gupta)और जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) जैसे एक्टर्स भी मौजूद थे जिनकी राय थोड़ी अलग थी. 


कीर्ति ने कहा, "मेरी राय में मुझे पक्का लगता है कि जिन प्रोजक्ट का मैं हिस्सा हूं और जिन प्रोजेक्ट में मैं लीड कर रही हूं उसमें मुझे मेल एक्टर्स से ज्यादा फीस दी जा रही हैं. इसके आगे उन्होंने कहा कि, "मैं इस बारे में नंबर तो नहीं बता सकती लेकिन मैं नॉर्मली ऐसा मानती हूं कि जिसमें मैं लीड कर रही हूं उसमें मुझे ज्यादा फीस दी गई. इस समारोह में कीर्ति के साथ सयानी गुप्ता, रसिका दुग्गल और जयदीप अहलावत भी पहुंचे थे. 



वहीं कीर्ति के जवाब पर अभिनेता जयदीप अहलावत ने मजाक में कहा कि कीर्ति को अपने प्रोजेक्ट के लिए मिलने वाली फीस के बारे में खुलासा करना चाहिए. जिस पर सयानी गुप्ता भी तालियां बजाने लगीं. सयानी गुप्ता कीर्ति कुल्हरी के साथ फोर मोर शॉट्स प्लीज में दिखाई दे चुकी हैं. वहीं इस बारे में बात करते हुए सयानी गुप्ता ने अलग ही बात कही. उन्होने कहा कि एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें कहा था कि 'मेल एक्टर्स को महिलाओं से ज्यादा फीस देना नॉर्मल बात है.'


वहीं रसिका दुग्गल ने आगे कहा, "मुझे नंबर्स के बारे में तो पता नहीं हैं, लेकिन मुझे बताया गया है कि एक असमानता है. मुझे नहीं पता कि इसकी वजह क्या है. क्या इसमें मेरे साथ भी भेदभाव हो रहा है तो मुझे इसकी जानकारी नहीं है."


ये भी पढ़ें-


Amitabh Bachchan को आज भी है Abhishek Bachchan और Shweta Nanda को बचपन में ज्यादा समय न देने का मलाल 


Ranveer Singh- Deepika Padukone हैं बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश कपल में से एक, देखें फोटोज