Kirti Kulhari on Unequal Treatment: कीर्ति कुल्हारी मिशन मंगल, शैतान और पिंक जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. कीर्ति अब जाना पहचाना नाम बन चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म सेट पर वुमेन को क्या चैलेंजेस फेस करने पड़ते हैं उसे लेकर बात की है. 

तापसी को मिली ज्यादा अहमियत

बॉलीवुड बबल से बातचीत में कीर्ति ने कहा कि उन्होंने बहुत ज्यादा ईश्यूज फेस नहीं किए हैं. लेकिन उन्होंने सेट पर एक्टर्स को पॉपुलैरिटी के हिसाब से मिलने वाला अलग अलग ट्रीटमेंट नोटिस किया है. कीर्ति ने कहा कि विज्ञापन में न्यूकमर को अटेंशन मिलती है अगर वो मेन फेस हैं. लेकिन जब आप बड़े पॉपुलर एक्टर्स के साथ काम करते हैं तो डायनेमिक्स बदल जाते हैं और उन्हें फिर कम अटेंशन मिलती है.

कीर्ति ने बताया कि एक्टर्स की पॉपुलैरिटी पर डिपेंड करता है कि उन्हें कैसा ट्रीटमेंट मिलेगा. उन्होंने कहा, 'शैतान में कल्कि कोचलिन को ज्यादा अटेंशन मिली क्योंकि वो फेमस थीं. पिंक में तापसी पन्नू को ज्यादा अहमियत मिली. मिशन मंगल तक मैंने इस रियलिटी को स्वीकार कर लिया और इसे पर्सनली लेना बंद कर दिया. मुझे समझ में आ गया कि यार ऐसा होता है. मतलब अगर आपके पास बड़ा नाम है या आपसे बड़ा कोई नाम है. तो उनको वो तवज्जो दिया जाएगा.'

इस फिल्म में नजर आएंगी कीर्ति कुल्हारी

बता दें कि कीर्ति ने 2010 में खिचड़ी से डेब्यू किया था. इसके बाद वो शैतान में दिखी थीं. उन्होंने जल, पिंक, क्यूट कमीना, ब्लैकमेल, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, द गर्ल ऑन द ट्रेन, खिचड़ी 2, मिशन मंगल, हिसाब बराबर जैसी फिल्में की हैं. अब वो Badass Ravi Kumar में नजर आएंगी. ये फिल्म 7 फरवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म में हिमेश रेशमिया लीड रोल में हैं.

कीर्ति को फोर मोर शॉट्स प्लीज, बार्ड ऑफ ब्लड, क्रिमिनल जस्टिस, ह्यूमन और शेखर होम जैसी वेब सीरीज में भी देखा गया.

ये भी पढ़ें- Abhishek Bachchan Birthday: बेटे अभिषेक के बर्थडे पर इमोशनल हुए बिग बी, शेयर की अनसीन फोटो