बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर इंडस्ट्री के सबसे प्यारी बहनों में से एक हैं. उन दोनों बहनों की भले ही पसंद अलग-अलग हो लेकिन ये दोनों बहनें एक दूसरे पर अपनी जान देती हैं. साथ ही हमेशा एक-दूसरे के पीछे खड़ी हुई दिखाई देती हैं. खुशी और जाह्नवी हर मायने में फैशनपरस्त हैं. दोनों बहनों को फैशन का शौक है और जब भी वो बाहर निकलने का फैसला करती हैं तो हमेशा अपने ग्लैमरस लुक के साथ ही बाहर निकलती हैं.





दोनों बहनें बाहर जिम जाने से लेकर फिल्म की स्क्रीनिंग तक हमेशा मौके के हिसाब से तैयार होती दिखाई देती हैं. आज जाह्नवी के जन्मदिन पर, खुशी ने अपनी बहन के लिए कुछ खास पोस्ट किया है ताकि वो उसे स्पेशल फील करा सके. खुशी ने सबसे पहले अपनी फोटो का एक कोलाज पोस्ट किया और इसके साथ ही उन्होंने जाह्नवी के बचपन का वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें वो डांस कर रही हैं. इस पोस्ट को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं आपको हमेशा प्यार करती हूं.’





वर्कफ्रंट पर बात करें तो जाह्नवी फिल्म 'रूही' को लेकर सुर्खियों में बनी हुआ हैं. ये फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इसमें जाह्नवी के साथ राजकुमार राव नजर आएंगे. फिल्म 11 मार्च को रिलीज हो रही है. जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'रूही' का गाना 'नदियों पार' हाल ही में रिलीज हुआ है. इसमें वह ग्लैमरस लुक में दिखाई दे रही हैं.