बात आज दिवंगत अभिनेता इरफान खान की, जिन्हें आज भी अपने दमदार अभिनय के लिए याद किया जाता है. इरफान खान एक समय टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं. ऐसा ही टीवी सीरियल था ‘चंद्रकांता’. इस सीरियल में इरफान ने ‘बद्रीनाथ’ नाम के शख्स का किरदार निभाया था.



एक बार किसी टॉक शो में पहुंचे इरफान से शो के होस्ट ने पूछा कि आप एक समय टीवी सीरियल ‘चंद्रकांता’ में भी काम कर चुके हैं. होस्ट के ऐसा कहते ही इरफान के मुंह से निकल गया ‘अरे यार..’ इसके बाद इरफान ने इस सीरियल से जुड़े अपने अनुभव कुछ इस प्रकार शेयर किए थे.


इरफान कहते हैं, ‘वो भी अलग दिन थे, घर का खर्चा चलाने के लिए ऐसे रोल्स करने पड़ते थे, उन दिनों काम करने के बाद भी पैसे नहीं मिलते थे. ऐसे में डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के सामने बहाने बनाने पड़ते थे. जैसे- मेरे घर का बिल नहीं भरा है, बीवी-बच्चे भूखे मर रहे हैं... तब कहीं जाकर कुछ पैसे मिल जाया करते थे.'


इरफान आगे कहते हैं कि उसी दौरान किसी ने उन्हें चंद्रकांता के डायरेक्टर से मिलवाया था. इरफान के अनुसार, ‘मैने कुछ एक एपिसोड किए और इस दौरान मुझे कुछ चार-पांच लाइंस बोलने के लिए मिलती थीं. ऐसे में एक दिन मैंने डायरेक्टर से पूछ ही लिया कि मेरे कैरेक्टर बद्रीनाथ का कोई फ्यूचर है या ये ऐसे ही चलता रहेगा?’



इरफान बताते हैं कि इसके बाद मुंह में पान दबाए उस डायरेक्टर ने यूनिट के सभी लोगों को बुलाया और उनके सामने इरफान की बेइज्जती करते हुए कहा था, ‘इससे पूछो ये धर्मेंद्र है क्या? जो इसे रोल का पता करना है.’ इरफान उस वक्त चुप बने रहे थे लेकिन जल्द ही उनका कैरेक्टर बद्रीनाथ लोगों के बीच पॉपुलर हो गया.


अब इरफान की बारी थी, सो उन्होंने एक दिन डायरेक्टर को गाली देते हुए कहा कि ‘बद्रीनाथ’ को मार दो. इरफान के अनुसार, वह इस कैरेक्टर से बोर हो चुके थे. इरफान ने यह भी बताया कि इसके बाद डायरेक्टर ने बद्रीनाथ को मार दिया लेकिन कुछ समय बाद ही वह इरफान को वापस बुलाने लगा, यह कहकर की आप वापस आओ, हम आपको बद्रीनाथ के भाई सोमनाथ का कैरेक्टर दे देंगे.