नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर फिल्म 'पद्मावत' और फिल्म में रणवीर द्वारा निभाए गए खिलजी का किरदार का फैंस के सिर चढ़ कर बोल रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस अलग-अलग ढंग से रणवीर के लिए अपना प्यार दिखा रहे हैं. हाल ही में फिल्म का एक वीडियो सॉन्ग रिलीज किया गया जिसमें खिलजी 'खली बली' गाने पर डांस करते दिख रहे हैं.


इस गाने के ऑरिजनल वीडियो का एक फैन ने पैरोडी वीडियो बनाया है जिसमें उसने खली बली गाने की जगह ''गंगनम स्टाइल'' गाने को लगााया है. इस वीडियो को एक्टर जावेद जाफरी ने रणवीर सिंह को टैग करते हुए अपने शेयर किया है. उन्होंने रणवीर को टैग करते हुए लिखा, 'रणवीर ये वीडियो देखो, ये वीडियो मुझे चैनल 'वी' के 'मिक्स मसाला' की याद दिलाता है जिसमें मेरे दोस्त सुनील और शाहिद ये काम बेहद खूबसूरती से करते थे. '

इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'ये बहुत फनी है सर'.  



आप भी देखें ये पैरोडी वीडियो



फैंस को पंसद को आ रहा गाना

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म में रणवीर सिंह के किरदार को खासा पसंद किया जा रहा है. फिल्म में खिलजी का किरदार निभा रहे रणवीर सिंह इन दिनों सातवें आसमान पर हैं और फैंस द्वारा मिल रहे प्यार को लेकर काफी खुश हैं.

हाल ही में फिल्म का एक नया गाना 'खली बली' रिलीज किया गया है जो पूरी तरह खिलजी यानी कि रणवीर सिंह पर फिल्माया गया है. फिल्म का गाना रिलीज होते के साथ है फैंस के बीच वायरल हो गया है और सिर्फ एक दिन में इस गाने के वीडियो को 11,412,207 लोग देख चुके हैं. आपको बता दें कि यूट्यूब पर लगातार ये गाना दूसर स्थान पर ट्रेंड भी कर रहा है.

खिलजी बने 'रणवीर सिंह' को फिल्म 'पद्मावत' के लिए Big B ने दिया ये अवॉर्ड

मात्र 24 घंटों में फिल्म के इस गाने को मिले इतने प्यार से फिल्म की टीम यकीनन खासा खुश है. आपको बता दें कि इस गाने को शिवम पाठक ने गाया है और इसका संगीत खुद संजय लीला भंसाली ने दिया है. गाने के लिरिक्स ए. एम तुराज ने लिखे हैं. इस गाने में अरबी भाषा के भी शब्दों को शामिल किया गया है.