KGF चैप्टर 2 प्रशांत नील के निर्देशन में बनी है, जो इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है. इस फिल्म में रॉकी भाई के अंदाज में यश हर किसी का दिल जीतते हुए नजर आ रहे हैं. फैंस यश की एक्टिंग को खूब पसंद कर रहे हैं. वैसे तो यश की केजीएफ चैप्टर 2 तेलुगू फिल्म है, लेकिन उसे हिंदी में डब किया गया है. लेकिन अब यश के फैंस की ये इच्छा है कि वो उन्हें हिंदी फिल्मों में भी देखें. यश से कई बार बॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी सवाल किया जा चुका है. इसी दौरान हिंदी फिल्मों में यश ने दीपिका पादुकोण के संग काम करने की इच्छा जताते हुए, इसके पीछे की खास वजह भी बताई थी.
जब यश की केजीएफ चैप्टर 1 रिलीज हुई थी, उस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में रैपिड फायर राउंड खेला था. इस दौरान एक्टर को कई सवालों का जवाब देते हुए देखा गया था. इस इंटरव्यू के दौरान जब यश से पूछा गया था कि वो किस बॉलीवुड एक्ट्रेस के संग हिंदी फिल्मों में डेब्यू करना चाहते हैं. रॉकी भाई ने इस पर कहा था कि दीपिका पादुकोण. इसके पीछे की वजह बताते हुए यश ने बताया था कि वो दीपिका के संग इसलिए काम करना चाहते हैं क्योंकि वो बेंगलुरु से हैं. यश ने इस रैपिड फायर राउंड के दौरान दीपिका पादुकोण के पति रणवीर सिंह के बारे में भी कुछ मजेदार बात कह दी थी.
इंटरव्यू में यश से पूछा गया था कि वो किस बॉलीवुड स्टार को देखना पसंद करते हैं. इस पर उन्होंने रणवीर सिंह का नाम लिया. उन्होंने कहा कि रणवीर अच्छे हैं. हालांकि तुरंत बाद ही एक्टर ने नाम को बदल दिया और कहने लगे- सॉरी, मैंने इसे मिला दिया. उन्होंने सही करते हुए कहा- मेरा मतलब रणबीर कपूर से है. हालांकि यश ने आगे रणवीर सिंह की भी तारीफ करते हुए कहा कि वो भी बेहतरीन हैं.
ये भी पढ़ें:- इस साल नहीं होगी अथिया शेट्टी और के.एल राहुल की शादी, दोस्त ने बता दी वजह
ये भी पढ़ें:- KBC 14 : क्रिकेट प्रेमी एक सेकेंड में दे देंगे इस सवाल का जवाब, क्या आप जानते हैं ?