अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' अबतक कई लोगों को करोड़पति और लखपति बना चुका है.  अब शो आपको फिर से लोगों को लखपति या करोड़पति बनने का मौका दे रहा है. केबीसी के  सीज़न 14  यानी कौन बनेगा 'करोड़पति सीज़न 14' के लिए रजिस्ट्रेशन लाइन्स ओपन हो चुकी हैं. अमिताभ बच्चन लगातार अपने दर्शकों से सवाल पूछ रहे हैं  जिनका जवाब देकर बिग बी के शो का हिस्सा बन सकते हैं. ये सवाल किसी भी फील्ड से जुड़ा होता है फिर चाहें वो म्यूज़िक फील्ड हो, आईटी  या इतिहास. ऐसे ही केबीसी 14 के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने का 12वां  सवाल क्रिकेट जगत से जुड़ा है और आप क्रिकेट प्रेमी हैं तो इसका जवाब झट से दे देंगे. सवाल क्या है हम आपको बताते हैं.

सवाल : ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिन गेंदबाज़ शेन वॉर्न  की कप्तानी में कौन सी आईपीएल टीम  चैंपियन बनी थी?A. राजस्थान रॉयलB.डेक्कन चार्जर्सC.सनराइजर्स हैदराबाद D.कोलकाता नाइट राइडर्स

कैसे दें जवाब :अपना जवाब आप सोनी लिव एप के ज़रिए दे सकते हैं. इसके लिए आप अपने फोन में सोनी लिव एप डाउनलोड करें या पहले से मौजूद है तो अपडेट करें. अगर आप सोनी लिव के जरिए जवाब नहीं देना चाहते तो आप मैसेज के ज़रिए भी जवाब दे सकते हैं, 509093 इस नंबर पर. जवाब देने के लिए अपने मेबाइल फोन पर टाइप करें  KBC और साथ में अपना सही जवाब A,B,C या D और अपनी उम्र और जेंडर लिखकर भेज दें. 'कौन बनेगा करोड़पति 14' शो में शामिल होने के लिए आपको इस सवाल का जवाब आज रात 9 बजे से पहले भेजना होगा.

बॉलीवुड पर सालों से राज कर रहा है आलिया भट्ट का ससुराल, कपूर खानदान के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड