बॉलीवुड में अगर किसी फैमिली के रुतबे की बात होती है, तो वह कपूर खानदान है. यह फैमिली आज से नहीं बल्कि साल 1929 से हिंदी सिनेमा में अपना योगदान दे रही है. हाल ही में इसी खानदान की बहू बनी हैं एक्ट्रेस आलिया भट्ट. रणबीर कपूर संग शादी के बाद एक्ट्रेस इसी खानदान से पहचानी जाएंगी. यह परिवार कितना बड़ा है और बॉलीवुड को इस खानदान की ओर से कितने कलाकार मिले हैं, यह सभी जानते हैं. मगर कपूर खानदान के नाम और कौन सी उपलब्धी दर्ज है, यह शायद ही कोई जानता होगा.


रिपोर्ट्स के मुताबिक, कहा जाता है कि साल 1999 तक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कपूर खानदान ने 24 कलाकार दिए हैं. ऐसे में यह बात गिनीज बुक में भी दर्ज है. जैसा कि सभी जानते हैं, साल 1929 से कपूर फैमिली बॉलीवुड में एक्टिव है. पृथ्वीराज कपूर से लेकर करीना-करिश्मा और रणबीर कपूर तक, आज तक इस फैमिली के मेंबर्स ऐक्टिंग की दुनिया में अपना दबदबा बनाए हुए हैं. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि, बॉलीवुड में आलिया भट्ट के ससुराल का एक अलग ही रुतबा है. तभी तो रणबीर आलिया की शादी सिंपल होकर भी काफी चर्चा में रही. इस शादी में कपूर परिवार के सदस्य एकजुट हुए थे.


14 अप्रैल को हुई शादी
बता दें कि बीते गुरुवार 14 अप्रैल को आलिया और रणबीर कपूर की शादी के बंधन में बंधे थे. इस दौरान कपूर परिवार और भट्ट परिवार के साथ ही कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए. शादी को लेकर आखिरी समय तक बातें सीक्रेट रखी गईं और चीजों को मीडिया से दूर ही रखा गया.


यह भी पढ़ें-


Alia Ranbir Wedding: शादी के बाद अपने लुक्स को लेकर ट्रोल हुईं आलिया, जानिए क्यों लोगों को याद आईं कैटरीना


फिल्म जर्सी को लेकर शाहिद कपूर को है इस बात का डर, मेकर्स से बार-बार पूछते हैं सवाल