KGF 2 Box Office Collection Day 18: कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ 2' की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है. दर्शकों पर इस फिल्म का खुमार सर चढ़कर बोल रहा है. तीसरे हफ्ते में भी लोग इस फिल्म को देखने थिएटर पहुंच रहे हैं. तीसरे हफ्ते के वीकेंड में फिल्म ने शानदार कारोबार किया है और अब ये फिल्म तेज़ी से 400 करोड़ रुपये के क्लब की ओर तेज़ी से बढ़ रही है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक केजीएफ चैप्टर 2 ने 18वें दिन रविवार को 9.27 करोड़ रुपये का ज़बरदस्त कारोबार किया है. इससे पहले फिल्म ने तीसरे हफ्ते के वीकेंड पर शुक्रवार को 4.25 करोड़ रुपये और शनिवार को 7.25 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया. इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 369.58 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है.
केजीएफ चैप्टर 2 ने पहले हफ्ते (8 दिनों के हफ्ते में) में रिकॉर्ड तोड़ 268.63 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. इसके बाद दूसरे हफ्ते में इसकी रफ्तार थोड़ी कम हुई और फिल्म ने 80.18 करोड़ रुपये का कारोबार किया. अब दो हफ्ते के बाद भी फिल्म की कमाई की रफ्तार शानदार है. कई बड़ी फिल्मों की रिलीज़ के बाद भी लोग इस फिल्म को देखने थिएटर तक जा रहे हैं.
KGF2 के हिंदी वर्ज़न ने किया कमाल
50 करोड़ रुपये: पहले दिन100 करोड़ रुपये: दूसरे दिन150 करोड़ रुपये: चौथे दिन200 करोड़ रुपये: पांचवें दिन225 करोड़ रुपये: छठे दिन250 करोड़ रुपये: सातवें दिन300 करोड़ रुपये: ग्यारहवें दिन325 करोड़ रुपये: बारहवें दिन350 करोड़ रुपये: सोलहवें दिन
केजीएफ 2 का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है. इस फिल्म में यश ने मुख्य भूमिका निभाई है. उनके अलावा फिल्म में संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधी शेट्टी, अर्चना जोइस और प्रकाश राज जैसे मंझे हुए कलाकार हैं. फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है. समीक्षों ने भी इसकी तारीफ की है.
Kangana Ranaut Meets Yogi Adityanath: सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलीं कंगना रनौत, कहा- मैं सम्मानित और प्रेरित..
Watch: शूटिंग सेट पर डायलॉग्स बोलने में कितनी गलतियां करती हैं दीपिका पादुकोण, खुद दिखाई झलक