बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इतना ही नहीं दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया के जरिए अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी खास खुलासे करती रहती हैं. अब उन्होंने बताया है कि वह शूटिंग सेट पर कैसे रहती हैं.

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि, दीपिका पादुकोण एक बेहतरीन अदाकारा हैं. उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं. उनकी एक्टिंग दर्शकों को बेहद पसंद आती है. हालांकि, खुद को फिल्म के किरदार के हिसाब से तैयार करने के लिए उन्हें कितनी मेहनत करनी पड़ती है, इस बात पर शायद ही किसी का ध्यान गया हो.

अब एक्ट्रेस ने खुद अपनी फिल्मों का एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है. उनकी इस बीटीएस वीडियो में उनकी कुछ फिल्में जैसे 'गोलियों की रासलीला', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'रामलीला', 'रेस 2', 'कॉकटेल', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'पीकू' के कंपाइल्ड सीन्स हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में दीपिका पादुकोण शूटिंग के दौरान अपनी लाइनें भूलती हुईं नजर आ रही हैं. कई जगहों पर वो एंज्वॉय करते भी नजर आ रही हैं. इस वीडियो के साथ दीपिका पादुकोण ने कैप्शन में लिखा है, '3..2..1..और मैंने लाइन में गड़बड़ कर दिया'.

आप देख सकते हैं, वीडियो की शुरुआत रेस 2 के सीन से होती है. वह जॉन अब्राहम के साथ खड़ी हैं और अपनी लाइनें बोल रही हैं. इसी बीच जब वह भूल जाती हैं तो हंसने लगती हैं. वीडियो में आगे 'गहराइयां' का क्लिप भी है. सोशल मीडिया पर सामने आते ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर लगातार सभी के रिएक्शन्स आ रहे हैं. एक फैन ने कहा, 'आप बहुत अच्छी इंसान हैं'. दूसरे ने कहा, 'उनकी मुस्कुराहट सबकुछ है'. तीसरे फैन का कहना है, 'तमाशा का वीडियो क्यों नहीं है?'. इसी के साथ दीपिका के पति रणवीर सिंह भी उनकी मस्ती भरी इस वीडियो को देख रह नहीं पाए. उन्होंने कमेंट करते हुए दीपिका को 'क्यूटी' कहा है.

यह भी पढ़ें-

Hema Malini Post: हेमा मालिनी ने रोमांटिक फोटो शेयर कर धर्मेंद्र को किया एनिवर्सरी विश, कैप्शन में लिख डाली ये प्यारी सी बात...

Watch: शॉर्ट ड्रेस को लेकर परेशान कियारा आडवाणी की कार्तिक आर्यन ने यूं की मदद, तो फैंस को याद आए सुशांत सिंह राजपूत