Kangana Ranaut Meets Yogi Adityanath: बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की. दोनों हस्तियों के बीच शिष्टाचार मुलाकात इस रविवार शाम को हुई थी, इससे पहले दोनों की मुलाकात पिछले साल 2 अक्टूबर को हुई थी.


अपनी तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए, सुश्री रनौत ने अपनी पोस्ट को यह कहते हुए कैप्शन दिया, "आज मुझे हाल के चुनावों में जबरदस्त जीत के बाद महाराज @myogi_adityanath जी से मिलने का सौभाग्य मिला. यह एक अद्भुत शाम थी महाराज जी की करुणा, चिंता और गहरी भावना. भागीदारी मुझे विस्मित करने के लिए कभी नहीं रुकती. मैं सम्मानित और प्रेरित महसूस करता हूं.''


बता दें कि कंगना रनौत योगी आदित्यनाथ के व्यक्तित्व की मुखर समर्थक रही हैं और इससे पहले विधानसभा में यूपी सीएम को उनकी शानदार जीत पर बधाई देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया था.






एक्ट्रेस हाल ही में उस समय चर्चा में आयी जब उन्होंने एक घटना के बारे में खोला जहां उसके शुरुआती दिनों में उसका यौन उत्पीड़न किया गया था. इस बीच, वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत की आगामी फिल्म 'धाकड़' 20 मई को रिलीज़ होने वाली है. वह 'तेजस' में भी काम करने के लिए तैयार हैं, जो इस साल 5 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है, जबकि वह जल्द ही उसे भी बना रही हैं. फिल्म 'टिकू वेड्स शेरू' से बतौर प्रोड्यूसर डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं.


ये भी पढ़ें:- Watch: शॉर्ट ड्रेस को लेकर परेशान कियारा आडवाणी की कार्तिक आर्यन ने यूं की मदद, तो फैंस को याद आए सुशांत सिंह राजपूत


ये भी पढ़ें:- Karisma Untold Story: कभी बच्चन परिवार की बहू बनने वाली थीं करिश्मा कपूर, फिर संजय कपूर की दूसरी पत्नी बनना किया पसंद, लेकिन...