KGF 2 Box Office Collection: सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया है. फिल्म ने दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. पहले हफ्ते में (8 दिनों के) 268 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया था. अब दूसरे हफ्ते के वीकेंड पर फिल्म ने 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक केजीएफ 2 ने दूसरे वीकेंड पर रविवार को 22.68 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है. इससे पहले इस फिल्म ने नौवें दिन शुक्रवार को 11.56 करोड़ रुपये का कमाए थे और शनिवार को 18.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस तरह फिल्म ने 11 दिनों में 321.12 करोड़ रुपये की ज़ोरदार कमाई कर ली है.

पहले हफ्ते में कैसा रहा था बिज़नेस?

'केजीफ 2' 14 अप्रैल गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन 53.95 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 46.79 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 42.90 करोड़ रुपये, चौथे दिन 50.35 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 25.57 करोड़ रुपये, छठे दिन 19.14 करोड़ रुपये, सातवें दिन 16.35 करोड़ रुपये और आठवें दिन 13.58 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था.

हिंदी वर्ज़न ने रचा इतिहास

  50 करोड़ रुपये: पहले दिन100 करोड़ रुपये: दूसरे दिन150 करोड़ रुपये: चौथे दिन200 करोड़ रुपये: पांचवें दिन225 करोड़ रुपये: छठे दिन250 करोड़ रुपये: सातवें दिन300 करोड़ रुपये: ग्यारहवें दिन

आपको बता दें कि केजीएफ 2 का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है. इस फिल्म में यश ने मुख्य भूमिका निभाई है. उनके अलावा फिल्म में संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधी शेट्टी, अर्चना जोइस और प्रसाश राज जैसे मंझे हुए कलाकार हैं. फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है. समीक्षों ने भी इसकी तारीफ की है.

Salman Khan Bodyguard Shera: सलमान को हर खतरे से बचाने के लिए साएं की तरह साथ चलते हैं शेरा, लेते हैं करोड़ों रुपये की फीस

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: एक्टिंग छोड़ने वाले थे दिलीप जोशी लेकिन किस्मत ने मारी ऐसी पलटी, बन गए 'जेठालाल'