Salman Khan bodyguard Shera Salary: बात आज एक ऐसे शख्स की जो हर दम साए की तरह सलमान खान के साथ रहता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा की जो हर वक्त एक्टर के साथ उनकी सिक्योरिटी में तैनात रहते हैं. शेरा इंडस्ट्री के चर्चित बॉडीगार्ड्स में से एक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ भी शेरा से ही प्रेरित थी. फिल्म में सलमान खान ने बॉडीगार्ड की भूमिका निभाई थी और यह फिल्म दर्शकों को खासी पसंद आई थी. बहरहाल, बात यदि शेरा की करें तो वे साल 1987 में मिस्टर मुंबई जूनियर रह चुके हैं साथ ही 1988 में मिस्टर महाराष्ट्र जूनियर के सेकंड रनर अप रह चुके हैं. ख़बरों की में तो शेरा ना सिर्फ सलमान खान बल्कि कई इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज की सिक्योरिटी का जिम्मा भी संभाल चुके हैं. इनमें पेरिस हिल्टन, जैकी चेन, माइकल जैक्सन और विल स्मिथ जैसे चर्चित नाम शामिल हैं. अब सवाल उठता है कि सलमान खान जैसे चोटी के स्टार के बॉडीगार्ड शेरा को उनके काम के बदले कितने रुपए मिलते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शेरा अपने काम के बदले सालाना 2 करोड़ रुपए की फीस लेते हैं. मोटे तौर पर माना जाए तो शेरा 15 लाख रुपए महीना के आस-पास चार्ज करते हैं.
Alia Bhatt: रणबीर ने पूछा, 'जो आपको एक्टिंग करने से रोके उससे करोगी शादी?' आलिया ने दिया ये जवाब
Ranbir-Alia की शादी के बाद सामने आई उनकी 18 साल पुरानी रोमांटिक तस्वीर, इस तरह साथ बैठा दिखा कपल