Janhvi Kapoor Latest Photoshoot For Filmfare: बोनी कपूर (Boney Kapoor) और श्रीदेवी की बेटी (Sridevi Daughter) जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने जबसे बॉलीवुड में कदम रखा है, तबसे लगातार वो अपने स्टाइल से फैंस को दीवाना बनाती हुई नजर आ रही हैं. एक बार फिर से ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. हाल ही में जाह्नवी कपूर की बीच वियर में कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. हाल ही में एक मैगजीन के कवरशूट के लिए जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) तैयार हुईं और अपनी अदाओं से सोशल मीडिया पर आग लगा दी. जाह्नवी कपूर इस बीच वियर में इतनी स्टनिंग लग रही हैं कि आप भी अपनी समर आउटिंग के लिए इस तरह की ड्रेस चुनना बेहद ही पसंद करेंगे.

लेटेस्ट फोटो में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor Photo) हॉल्टर नेक क्रॉप टॉप पहने हुए नजर आ रही हैं,जो रस्ट गोल्ड कलर का है. एक्ट्रेस ने इस क्रॉप टॉप को रस्ट गोल्ड कलर के ही हाई वेस्ट स्कर्ट के संग कैरी किया हुआ है. जाह्नवी कपूर की ये स्कर्ट थाई स्लिट है. ये इजिप्टिन जिजाइनर रफिक जाकी के इपोनिमस लेबल का आउटफिट है. जाह्नवी कपूर ग्रीन वॉटर के बीच में खड़ी होकर एक से बढ़कर एक सिजलिंग पोज देती हुई नजर आ रही हैं. अपने लुक को पूरा करने के लिए जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने लॉन्ग गोल्डन इयर रिंग पहन रखा है. जाह्नवी कपूर की इन तस्वीरों को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं.

इसी से अंदाजा  लगा सकते हैं कि फैंस उनकी तस्वीरों को कितना पसंद कर रहे हैं. मालूम हो जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor Debut) ने साल 2018 में धड़क फिल्म से डेब्यू किया था. दर्शकों ने इस फिल्म को खूब पसंद किया था, ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) के संग जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की केमिस्ट्री ने बड़े पर्दे पर आग लगा दी थी. जाह्नवी ने बहुत कम समय में माता-पिता से अलग अपनी एक पहचान बना ली है. वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर रणभूमि, तख्त, गुड लक जेरी और मिस्टर एंड मिसेज माहि जैसे कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें:- Kiara Advani On Deepika Padukone: दीपिका को लेकर कियारा ने कपिल शर्मा के सामने कह दी थी ऐसी बात, कॉमेडियन ने दिया था ऐसा रिएक्शन

ये भी पढ़ें:- Varun Dhawan Birthday: 'बवाल' के सेट पर वरुण धवन ने जाह्नवी कपूर के साथ मनाया जन्मदिन, शेयर की ये Cute वीडियो