Katrina Kaif Want To Do Nagative Role: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म मैरी क्रिसमस को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस के ये फिल्म इसी महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को लेकर दर्शकों और क्रिटक्स का मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि, फिल्म में कैटरीना और विजय सेतुपति की कैमेस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है. 


कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. वो अपनी बेहतरीन अदाकारी और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने हमेशा फिल्मों में लीड रोल निभाया है. लेकिन अब कैटरीना ने अपनी एक इच्छा जाहिर की है जिसे सुन आप भी हैरान रह जाएंगे.


फिल्मों में नेगेटिव रोल करना चाहती हैं कैटरीना कैफ
दरअसल, कैटरीना कैफ ने हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अपने फ्यूचर वर्क च्वाइसिस को लेकर बात की है. इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि- इसको डिस्क्राइब करने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि मैं जो भी करूंगी सच्ची रह कर करूंगी. जो भी फिल्में मैने की है..या जो भी करने वाली हूं. मैं अपने पास से सच्ची रहूंगी. लेकिन इंसान बदलता भी है. ऐसी बहुत सी चीजें है जिसे आपसे जुड़ने की जरूरत नहीं. लेकिन कुछ आपकी इच्छा होती है. मेरे ये है कि मैं एक नेगेटिव रोल प्ले करना चाहती हूं. 




पीरियड ड्रामा फिल्म करना चाहती हैं कैटरीना 
कैटरीना कैफ ने इस इंटरव्यू में अपने एक और ख्वाहिश का जिक्र किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि वो एक पीरियड ड्रामा फिल्म करना पसंद करेंगी. इस दौरान कैटरीना ने कहा कि- तो ऐसी बहुत सारी चीजें है तो मुझे काफी एक्साइटिंग लगती हैं. जैसे में एक पीरियड ड्रामा फिल्म करना पसंद करूंगी. एक एक्टर होने के नाते में इसे पूरी उत्सुक्ता के साथ करूंगी. लेकिन जब आप किसी कहानी के तरफ आकर्षित होते हैं तो आपको हर एक कहानी को उस समय आने वाली फिल्म के अनुसार आंकना होता है. जैसे मैं कहूं कि क्या ये वो कहानी है जो मैं करना चाहती हूं? या क्या वो कहानी जिसका हिस्सा मैं बनना चाहूंगी. 

वर्क फ्रंट की बात करें को, कैटरीना कैफ की फिल्म मैरी क्रिसमस 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ विजय सेतुपित भी ली़ड रोल में थे. इसके अलावा फिल्म में राधिका आप्टे, संजय कपूर, विनय पाठक और टिन्नू आनंद ने भी अहम भूमिका निभाई है. 

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: शो में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने लिया तलाक का फैसला? बोले- 'यहीं घोषणा कर दें...'