Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding Card: बॉलीवुड एक्टर्स विक्की कौशल (Vicky kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. कैटरीना विक्की (Katrina Vicky) की शादी वायरल पोस्ट के अनुसार 9 दिसंबर को सिक्स सेंसेज फोर्ट में होने जा रही है. विक्की-कैटरीना (Vicky Katrina) की शादी को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. कैटरीना विक्की (Vickat) की शादी को लेकर जो उत्साह फैंस में है वो अभी तक किसी भी सेलिब्रिटी कपल की वेडिंग में देखने को नहीं मिला है. 


कैटरीना विक्की ने अपनी शादी को आखिरी मौके तक सीक्रेट रखा है. कैटरीना-विक्की की तरफ से ना कभी रिश्ते को लेकर बात की गई और ना ही अब शादी को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट आया है. वहीं कैटरीना और विक्की राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेज फोर्ट में मौजूद हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. कैटरीना विक्की के नाम की मेहंदी अपने हाथों में रचा चुकी हैं. 


विक्की और कैटरीना की शादी का कार्ड 120 मेहमानों को मिला है. विक्की-कैटरीना की शादी का कार्ड काफी खूबसूरत है. शादी का कार्ड पेस्टल थीम को दर्शा रहा है. शादी के कार्ड के बॉर्डर पर फ्लोरल प्रिंट है. जिसमें बीच में कैटरीना और विक्की का नाम गोल्ड प्रिंटेड है. 




मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कैटरीना कैफ विक्की कौशल 9 दिसंबर को सात फेरे लेने जा रहे हैं. विक्की कैट की शादी में कई बड़े सेलिब्रिटी शामिल होने जा रहे हैं. सिक्स सेंसेज फोर्ट में विक्की कैट की शादी को लेकर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. विक्की कैट की शादी में सलमान खान के प्राइवेट बॉडी गार्ड शेरा की टीम अपनी सेक्योरिटी के मामले में अपनी सर्विसेज दे रही हैं. 


ये भी पढ़ें: Dhanashree Verma Photos: शादी सीजन में धनश्री वर्मा ने सेट किए नए गोल्स, साड़ी पहनकर दिखाई खूबसूरत अदाएं 


Katrina Vicky Wedding: कैटरीना कैफ की वेडिंग ड्रेस फाइनल ! पेस्टल ग्रीन कलर के लहंगे में विक्की कौशल की बनेंगी दुल्हनिया