Katrina Kaif No Makeup Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी फोटोज पोस्ट करती रहती हैं. अब कैटरीना कैफ ने अपनी एक ऐसी तस्वीर शेयर कर दी है, जिस पर फैंस फिदा हो गए हैं. उनके लुक की तारीफ करने से सोनम कपूर भी खुद को रोक नहीं पाई और फोटो पर कमेंट कर दिया है.


नो-मेकअप लुक में कमाल लगीं कैटरीना कैफ


कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक नो-मेकअप सेल्फी पोस्ट की है, जिसमें बिना मेकअप के भी वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. तस्वीर में कैटरीना चेयर पर बैठी हुई नजर आ रही हैं और उन्होंने कैमरे के सामने पोज दिया है. उन्होंने ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहन रखी है और इसके साथ ही वह प्रिंटेड टाइट्स में नजर आ रही हैं.






सोनम कपूर ने की कैटरीना की तारीफ


एक्ट्रेस कैटरीना की ये फोटो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है. उनके नो मेकअप लुक पर सोनम कपूर ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, 'ब्यूटीफुल कैट'. इसके साथ सोनम ने रेड हार्ट इमोजी भी बनाई है. इसके अलावा यूजर्स कैटरीना कैफ के नो मेकअप लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं. कैटरीना की इस फोटो को महज कुछ घंटे में 7 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.


कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्में


वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ बहुत जल्द सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' में नजर आएंगी, जिसका डायरेक्शन मनीष शर्मा कर रहे हैं. इसके अलावा श्रीराम राघवन की अपकमिंग फिल्म मेरी क्रिसमस का भी कैटरीना कैफ हिस्सा हैं, जिसमें वह साउथ स्टार विजय सेतुपति के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. वहीं, सोनम कपूर की अगली फिल्म का नाम ब्लाइंड है.


यह भी पढ़ें-‘कुंडली भाग्य’ की ‘प्रीता’ को नहीं देखा गया राखी सावंत का दर्द, कुछ इस तरह हौसला बढ़ाती दिखीं श्रद्धा आर्या