Priyanka Chopra Karwa Chauth 2023: करवा चौथ का त्योहार हर सुहागिन महिला के लिए बेहद खास होता है. दरअसल करवाचौथ पर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन का व्रत रखती हैं और शाम को चंद्रमा को अर्घ देकर अपने पति के हाथो से पानी पीकर व्रत पूरा करती हैं. इस त्योहार को तमाम सेलेब्स भी काफी उत्साह के साथ सेलिब्रेट करते हैं. ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा भी हर साल पति निक के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं. इस साल भी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर अपने करवाचौथ की झलक दिखाई. हालांकि इस बार एक्ट्रेस ने पति से दूर रहकर करवाचौथ सेलिब्रेट किया. 


प्रियंका चोपड़ा ने अपने करवा चौथ सेलिब्रेशन की झलक की शेयर
हाल ही में एक इवेंट में शामिल होने के लिए प्रियंका चोपड़ा भारत आई थीं. ऐसे में एक्ट्रेस ने इस साल अपने पति निक जोनस के बिना ही करवा चौथ मनाया. प्रियंका ने अपने फैंस को अपने करवाचौथ सेलिब्रेशन की एक झलक भी इंस्टा पर दिखाई है साथ ही फैंस को भी इस त्योहार की बधाई दी. प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर जो तस्वीर शेयर की है  उसमें विंडो के के पास एक ब्यूटिफुली डेकोरेटेड छलनी रखी हुई है, जिसमें मिट्टी का दीपक जल रहा है जो चंद्रमा की एक झलक पाने के इंतजार में है.


इस तस्वीर को शेयर करते हुए सिटाडेल एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा,"सभी को करवा चौथ की शुभकामनाएं," उन्होंने इस पोस्ट में अपने पति निक को भी टैग किया है.




प्रियंका चोपड़ा वर्क फ्रंट
प्रियंका चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें हाल ही में हॉलीवुड फिल्म लव अगेन में देखा गया था. इस फिल्म में वे सैम ह्यूगन के साथ एक्टिंग करती हुई नजर आई थीं. उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ है  बॉलीवुड की बात करें तो, एक्ट्रेस को फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में काम करना था. हालांकि, वैरायटी को दिए एक इंटरव्यू के दौरान,डायरेक्टर ने खुलासा किया कि शेड्यूलिंग इश्यू की वजह से फिल्म में देरी हुई है.


ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2023: शिल्पा शेट्टी से लेकर गीता बसरा तक, करवाचौथ मनाने Anil Kapoor के घर पहुंचीं ये बॉलीवुड हसीनांए, देखें तस्वीरें