Kartik Aaryan Birthday: फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट लविंग और चार्मिंग एक्टर्स में से एक कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) आज अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. कार्तिक ने अपने इस खास दिन को बेहद सादगी के साथ सेलिब्रेट किया. न कोई धमाकेदार पार्टी ना कोई शोरशराबा. बल्कि अपने जन्मदिन के मौके पर कार्तिक ने सिद्धिविनायक मंदिर जाकर भगवान के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया. 


मंदिर से बाहर आते हुए कार्तिक का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो प्लूर कलर का कर्ता और व्हाइट पयजामा पहने हुए नजर आ रहे हैं. गले में उन्होंने भगवान के नाम स्कार्फ डाल रखा और माथे पर तिलक लगा रखा है. इस दौरान एक्टर बेहद खुशी के साथ अपने फैंस से मिलते नज़र आ रहे हैं और उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं.






हालांकि एक वजह से कार्तिक आर्यन का मज़ाक उड़ रहा है और वो है उनका लुक. दरअसल, लंबे समय से कार्तिक बड़े बाल और डैशिंग लुक में दिख रहे थे, लेकिन अचानक से एक्टर क्लीन शेव हो गए हैं और थोड़े स्लिम भी लग रहे हैं. एक्टर के फैंस को उनका ये लुक बिल्कुल समझ नहीं आ रहा है वो उनका मज़ाक उड़ा रहे हैं. कोई कार्तिक को चंपू कह रहा है तो कोई हैरानी जता रहा है. बीते दिनों कार्तिक सारा अली ख़ान के घर दिवाली पार्टी में भी इसी लुक में पहुंचे थे तब भी एक्टर का काफी मज़ाक उड़ा रहा था. देखें लोगों ने क्या-क्या कहा.


हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने कार्तिक के लुक का सपोर्ट किया और बताया कि ये उनकी अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' का लुक है.


अपने बर्थेड पर कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी शेयर की थी जिसमें वो घर के खास मेंबर कटोरी के साथ नज़र आ रहे हैं. फोटो में दिख रहा है कि कार्तिक केक के आगे हाथ जोड़कर खड़े हैं और कटोरी उन्हें प्यार से देख रही है.