Karisma Kapoor On Kareena Kapoor: कपूर सिस्टर्स करीना और करिश्मा अक्सर साथ में नजर आती हैं. दोनों बहनें साथ में ट्रिप पर जाती हैं और ढेर सारी मस्ती करती नजर आती है. खास बात ये है कि करीना और करिश्मा दोनों ही एक-दूसरे को प्रोफेशनली सपोर्ट करती नजर आती हैं. करिश्मा कपूर जल्द ही होमी अदानिया की मर्डर मुबारक में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, विज. वर्मा, डिंपल कपाड़िया, संजय कपूर और टिस्का चोपड़ा नजर आने वाले हैं. ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है और करिश्मा इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान करिश्मा ने खुलासा किया है कि करीना उन्हें  परेशान करने के लिए क्या करती हैं.


मर्डर मुबारक की बात करें तो ये फिल्म 15 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म ने हर किसी की अटेंशन अपनी तरफ खींच ली है. नेटफ्लिक्स ने करिश्मा का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बात करती नजर आ रही हैं.






करीना को लेकर किए खुलासे
वीडियो में करिश्मा बातचीत करती नजर आ रही हैं. उनसे पहला सवाल पूछा- बचपन में ऐसी कौन-सी चीज थी जो आपकी बहन करती थी आपको इरिटेट करने के लिए? इसके जवाब में करिश्मा ने कहा- मेरी सारी जीन्स ले लेती थीं और उन्हें कभी वापस नहीं करती थी. बहन को कैसे बुली करती थीं करिश्मा- एक्ट्रेस ने जवाब दिया- ओह माई गॉड, मैं बहुत अच्छी बड़ी बहन हूं. मैंने उसे कभी बुली नहीं किया.


वर्कफ्रंट की बात करें तो मर्डर मुबारक के बाद करिश्मा ब्राउन में नजर आने वाली हैं. ये प्रोजेक्ट जी5 पर रिलीज होगा. ब्राउन में करिश्मा का किरदार काफी अलग होने वाला है. वो एक सिंपल और रियल महिला का किरदार निभाती नजर आएंगी जो कई इमोशन्स से गुजरती है. ये एक क्राइण ड्रामा होने वाला है. जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.


ये भी पढ़ें: 'मैं बहुत दर्द से गुजरी हूं...', जब 15 साल की उम्र में इस एक्टर की एक्स वाइफ करना चाहती थी सुसाइड