Om Puri Ex Wife Seema Kapoor: 90 के दशक की मशहूर टीवी एक्ट्रेस सीमा कपूर ने अपने हर किरदार से लोगों के दिलों में छाप छोड़ी हुई है. सीमा एक समय में टीवी की क्वीन हुआ करती थीं. एक्ट्रेस के ज्यादातर किए हुए टीवी शो सुपरहिट रहे हैं. प्रोफेशनल लाइफ में भले ही सीमा ने मुकाम हासिल किया हो लेकिन सीमा की पर्सनल लाइफ काफी खराब रही हैं. 


सीमा कपूर कई अवॉर्ड्स कर चुकी हैं अपने नाम


बता दें कि सीमा थिएटर आर्टिस्ट भी रह चुकी हैं. इसके अलावा 'ए सुटेबल ब्राइड' प्ले में एक्ट्रेस ने लाइव 12 डिफ्रेंट रोल्स किए थे. साथ ही वह कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम कर चुकी हैं. 35 साल के करियर में सीमा कपूर ने अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा दबाकर ही रखा. लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से जुड़े उन सभी राज से पर्दा उठाया, जिसे जानकर उनके फैंस शॉक्ड हो जाए. 


प्यार में मिला धोखा, मां से हुईं टॉर्चर


बचपन की बात को ताजा करते हुए सीमा कपूर ने बताया कि, 'जब वह छोटी थीं, तो तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. तलाक के बाद से ही वह अपनी मां के साथ रहती थीं. सीमा ने खुलासा किया कि बचपन में मां की तरफ से उनके साथ चाइल्ड अब्यूज हुआ है.'






टीवी शो नागिन फेम एक्ट्रेस ने आगे खुलासा करते हुए बताया कि, 'मेरी मां मुझे और मेरे भाई-बहनों को बहुत ज्यादा टॉर्चर करती थीं. स्कूल जाते समय हमें मारना', मैं अपनी लाइफ में बहुत ज्यादा दर्द से गुजरी हूं.'


 एक्ट्रेस की जिंदगी में आई सुसाइड तक की नौबत


दिवगंत एक्टर ओम पुरी की एक्स-वाइफ ने बताया कि, 'मैंने हमेशा अपना दर्द और गुस्सा आर्ट के जरिए बाहर निकाला है, कभी किसी के आगे रोई नहीं हूं. मेरी जिंदगी में हमेशा ही कुछ ना कुछ लगा रहा. मैं 15 साल की थी तो एक 35 साल के बिजनेसमैन से मुझे प्यार हो गया था. तब मैं बहुत छोटी थी, उन्होंने मुझे बड़े अच्छे से ट्रीट किया था. लेकिन जब मुझे पता चला कि उन्होंने मुझे धोखा दिया है तो मैंने सुसाइड करने की कोशिश की थी. क्योंकि वो एक शादीशुदा थे और उनकी एक बेटी भी थी.'


 


 


यह भी पढ़ें: इस साल शादी के बंधन में बंधेंगे प्रियंका चाहर और अंकित गुप्ता? बिग बॉस 16 फेम एक्ट्रेस ने किया खुलासा