Guess The Celeb Name: फोटो में दिख रही मां के आंचल में बैठी ये गुड़िया, अब अपनी मां से दूर अपने पिया के घर जाने के लिए तैयार हो चुकी है. फोटो में दिख रही ये बच्ची टीवी जगत (Tv Serials) की जानी मानी एक्ट्रेस है. आज यह हसीना अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन से शादी रचाने वाली हैं. बीते 2 दिन से इनकी शादी की रस्में चल रही थी. इनकी वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर हर जगह छाए हुईं हैं. बता दें ये हसीना एकता कपूर (Ekta Kapoor) की खास नागिन (Naagin) भी रह चुकी हैं. लेकिन शादी के चलते  ये एक्ट्रेस नागिन स्पेशल बसंत पंचमी के प्रोग्राम में शामिल नहीं हो पाएंगी. साथ ही इन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ एक लव रिएलिटी शो भी होस्ट किया हुआ है. अगर इतने सारे हिट्स के बाद भी आप इन्हें ना पहचान पाए हो तो, इस रिपोर्ट में पढ़िए इस खूबसूरत एक्ट्रेस का नाम.


फोटो में दिख रही है यह हसीना कोई और नहीं बल्कि करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) हैं. करिश्मा टीवी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई सुपरहिट सीरियस में दमदार रोल किए हैं. और अब एक्ट्रेस अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रही हैं. बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा (Varun Bangera) के साथा बेहद धूमधाम से शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.




बीते 2 दिन से एक करिश्मा तन्ना की शादी की हल्दी और मेहंदी सेरिमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बज बनाए हुए हैं. एक्ट्रेस अपने हल्दी और मेहंदी लुक में बला की खूबसूरत लग रही थीं. साथ ही इनकी मेहंदी सेरिमनी का एक वीडियो खूब सुर्खियों में छाया. इस वीडियो में करिश्मा के दूल्हे राजा उनकी मेहंदी सुखाने में लगे थे, वो भी एक ड्रायर के साथ. साथ ही इस वीडियो में वरुण करिश्मा के हाथ में अपना नाम ढूंढते भी नजर आए थे. मेहंदी की रस्म है खूब धमाल मचा करिश्मा तन्ना से लेकर उनके होने वाले पति ने भी खूब ठुमके लगाए.


Kiara Advani से Rasika Duggal तक, वेब सीरीज में इन हसीनाओं ने किया कुछ ऐसा कि खुल गई किस्मत!


Nawazuddin Siddiqui Journey: 'बेजुबान शब्दों' के एहसास में जब खुला नवाजुद्दीन के सपनों का खाता, चंद लाइनों में सिमट गई एक्टर की जिंदगी की दास्तां