Bigg Boss Controversy: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) की विनर तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) बनी हैं. हालांकि, तेजस्वी के शो का विनर बनने के बाद से ही कंट्रोवर्सी का एक दौर भी शुरू हो गया है. कई लोग तेजस्वी के बिग बॉस का विनर बनने को लेकर खुश हैं वहीं, कुछ लोगों को एक्ट्रेस की इस जीत के पीछे साजिश की बू आ रही है. सोशल मीडिया पर लोग दावा कर रहे हैं कि तेजस्वी प्रकाश को कलर्स चैनल पर प्रसारित हुए ‘बिग बॉस 15’ का विनर सिर्फ इसलिए बनाया गया है क्योंकि वे इसी चैनल पर प्रसारित होने वाले टीवी सीरियल ‘नागिन 6’ (Naagin 6) में काम कर रही हैं. हालांकि, एक्ट्रेस के ब्वॉयफ्रेंड करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने इस थ्योरी को ‘कोरी बकवास’ बताया है.
आपको बता दें कि करण और तेजस्वी बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट रह चुके हैं और यहीं इन दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ था. तेजस्वी ने जहां बिग बॉस 15 का खिताब जीता वहीं, करण तीसरे नंबर पर आए हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में करण ने तेजस्वी से जुड़ी कंट्रोवर्सी पर कहा है कि, ‘मुझे लगता है कि यह कोरी बकवास है, मैं करण हूं और कई लोग हैं जो मुझे सपोर्ट करते हैं, मुझे प्यार करते हैं.
प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) को भी कई लोग सपोर्ट करते हैं. बिग बॉस के घर का कोई भी कंटेस्टेंट नहीं चाहता था कि तेजस्वी विनर बनें, घर के बाहर भी लोग नहीं चाहते थे कि वे विनर बने लेकिन पब्लिक चाहती थी कि वे बिग बॉस 15 की विनर बनें.