Kareena kapoor On Catfights: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने लंबे समय से इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. वह अपनी हर फिल्म से फैंस का दिल जीत लेती हैं. हालांकि शादी और बच्चों के बाद करीना थोड़ा थम गई हैं और सिलेक्टिड प्रोजेक्ट ही साइन करती हैं. वहीं दूसरी तरफ करीना हमेशा से अपनी मुंह पर बोलने वाली पर्सनालिटी के लिए जानी जाती रहती हैं. जिसकी वजह से उनकी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और प्रीति जिंटा (Preity Zinta) से कैटफाइट हुई है. करीना ने हाल ही में अपनी कैटफाइट को लेकर बात की है.
करीना ने हाल ही में मिड-डे से खास बातचीत में कहा कि 90 का दशक और 2000 इन सभी चीजों से भरा हुआ था. हर किसी की कैटफाइट हो रही थी. कुछ भी बोल दो और कैटफाइट.
प्रियंका के साथ कैटफाइट पर बोलीं करीनाजब करीना से प्रियंका के साथ इश्यू के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा-ये सब बकवास था. हालांकि उन्होंने कहा उस समय हर कोई खुद को प्रूव करना चाहता था. जब करीना से पूछा गया ये कॉम्प्टिशन के लिए था तो उन्होंने कहा- ये सिर्फ द बेस्ट बनने के लिए था. हालांकि उम्र और अनुभव के साथ सब शांत हो गए.
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर ने हाल ही में ओटीटी डेब्यू किया है. उनकी फिल्म जाने जान नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. करीना के साथ फिल्म में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत लीड रोल में नजर आए हैं. इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. करीना के काम की काफी तारीफ हो रही है. इसके अलावा करीना जल्द ही रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में नजर आएंगी. वो पहली बार रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.
करीना ने हाल ही में सिंघम अगेन के सेट से फोटो शेयर की थी. जिसमें वह कार के सामने खड़ी थीं और कार ब्लास्ट हुई थी.