बॉलीवुड की बेगम करीना कपूर खान और एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा काफी सालों से दोस्त है. ये दोनों एक्ट्रेस बेहद खास दोस्त हैं. दोनों स्टार्स कई मौकों पर एक दूसरों को अपना सपोर्ट सिस्टम तक करार दे चुकी हैं. वहीं हाल ही में एक बार फिर करीना कपूर खान ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर में करीना और अमृता की बॉन्डिंग साफ देखी जा सकती है.


करीना –अमृता हैं बेस्ट फ्रेंड


करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा का रिश्ता साबित करता है कि दो लोगों के बीच कितनी अच्छी दोस्ती हो सकती है. दोनों ही कई बार एक साथ वेकेशन पर स्पॉट की जा चुकी हैं. वहीं दोनों अकसर साथ में शॉपिंग तक करती देखी जाती रही हैं. करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो तस्वीरें शेयर की उनमें वो अमृता अरोड़ा के संग दिखाई दे रही हैं. करीना ने कैप्शन में लिखा कि मेरे BFF जैसा कोई नहीं.





करीना से मुझे बहुत प्यार है –अमृता


वहीं इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान अमृता अरोड़ा ने कहा था कि वो करीना कपूर खान से प्यार करती हैं और दोनों काफी करीब हैं. दोस्तों के इस गर्ल गैंग की बात करें तो इसमें मलाइका अरोड़ा, करिश्मा कपूर, करीना कपूर और अमृता अरोड़ा शामिल हैं और अक्सर अपनी दोस्ती को लेकर सुर्खियां में रहती हैं.




वर्क फ्रंट का जिक्र करें तो करीना कपूर खान जल्द ही आमिर खान के साथ 'लाल सिंह चड्ढा' में दिखाई देने वाली हैं. ये फिल्म 1994 की हॉलीवुड क्लासिक 'फॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है.


ये भी पढे़ं-


Bhumi Pednekar Birthday Wish: भूमि पेडनेकर ने अपने बर्थडे पर मांगी ये विश, फैंस से भी साथ आने के लिए कहा


Elli Avram ने शेयर की Amitabh Bachchan के साथ फोटो, लिखा- इनके साथ काम करना मेरे लिए चमत्कार जैसा