मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर का आज जन्मदिन है. वह आज 32 साल की हो गईं. अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी खास विश का खुलासा किया है. उनका कहना है कि उनकी जन्मदिन की विश यह है कि वर्तमान पीढ़ी ग्रह को फिर सुदंर बनाने का काम करे. 


भूमि पेडनेकर ने कहा "मुझे लगता है कि मेरी इच्छा निश्चित रूप से होगी कि हमारी पीढ़ी वह पीढ़ी बने जो ग्रह को फिर से अच्छे हाल में ला खड़ा करे, क्योंकि यह सबसे महत्वपूर्ण है. मैं वास्तव में चाहती हूं कि हम उन खतरों का सामना करे और और इसे सुधारने के लिए कदम उठाएं और यह केवल हो सकता है अगर हम सभी अपने ग्रह के प्रति अपने दृष्टिकोण को बदल दें."


अच्छा काम करती रहेंगी भूमि


अभिनेत्री ने कहा कि उनकी इच्छा है कि वह अच्छा काम करती रहें और सीमाएं तोड़ती रहें. उन्होंने कहा "हमें यह महसूस करना होगा कि सब कुछ सीमित है और एक दिन अगर हम नहीं रुके, तो हम और खत्म हो जाएंगे. अपने करियर के लिए, मेरी इच्छा है कि मैं अच्छा काम करती रहूं और मैं सीमाओं को तोड़ती रहूं."






वर्षों की मेहनत से कमाए फैंस


भूमि पेडनेकर ने आगे कहा,"मेरे वफादार फैंस मेरा आधार है जोकि मैंने वर्षों की मेहतन से बनाए हैं. मैं यह सुनिश्चित करना चाहती हूं कि मैं उन्हें निराश नहीं करूं." बता दें कि भूमि पेडनकेर ने बॉलीवुड में 'दम लगाकर के हईशा' से डेब्यू किया. फिल्म सुपरहिट हुई थी. फिल्म में वह आयुष्मान खुराना के अपॉजिट थीं.






इन फिल्मों में किया काम


'दम लगाकर के हईशा' में भूमि पेडनेकर ने संध्या नाम की महिला का किरदार निभाया था, जोकि बहुत मोटी थी. फिल्म में उनका वजन 92 किलो का था. फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद उन्होंने बहुत तेजी से ट्रांसफोर्म किया और  'टॉयलेट एक प्रेम कथा', 'पति पत्नी और वो', 'सोन चिरैया' जैसी कई फिल्मों में दमदार काम किया. 


ये भी पढ़ें-


Wedding Gift: राखी सावंत ने दोस्त राहुल वैद्य की पत्नी दिशा परमार को दिया इतना महंगा तोहफा, दिखाई झलक


Single Mother: स्पिल्ट्सविला 10 की अनमोल चौधरी हैं अनमैरिड सिंगल मदर, बोलीं- मां और ब्वॉयफ्रेंड ने दी थी Abortion करवाने की नसीहत