बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. फैन्स के साथ वो कभी तो कभी अपने दोनों बेटों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. वहीं मंगलवार के दिन फैन्स को सरप्राइज देते हुए उन्होंने जहांगीरअली खान (Jehangir Ali Khan) की एक अनदेखी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. बता दें कि इसी साल फरवरी में करीना कपूर ने अपने दूसरे बेटे जेह को जन्म दिया था. और फैन्स के साथ उसकी पहली झलक अगस्त में शेयर की थी.


करीना ने शेयर की जेह की अनदेखी तस्वीर


करीना ने ये थ्रोबैक तस्वीर अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, 'मेरी लाइफ, तुम्हारे गाल और गले लगाना मुझे पूरा करता है. #Throwback. तस्वीर में जेह अपने झूले में सोते हुए नजर आ रहा है. इसमें जेह ने व्हाइट टी-शर्ट और ग्रीन कलर रंग के शॉर्ट्स पहने हुए है. जिसमें वो काफी ज्यादा क्यूट लग रहा है. करीना की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स और उनके खास दोस्तों ने दिल वाली इमोजी बनाई है. फैन्स भी इसे खूब लाइक कर रहे हैं.



इन प्रोजेक्ट्स में बिजी है करीना


वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना अगली बार आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में दिखाई देने वाली हैं. ये फिल्म वैलेंटाइन डे पर रिलीज होने जा रही है. जिसमें नागा चैतन्य और मोना सिंह भी हैं. इसके अलावा करीना एकता कपूर के साथ एक फिल्म भी प्रोड्यूस कर रही हैं. इसका निर्देशन हंसल मेहता करेंगे.


ये भी पढ़ें-


पहले गाने की रिकार्ड तोड़ सफलता के बाद Pushpa: The Rise का दूसरा गाना 'श्रीवल्ली' 13 अक्टूबर को होगा रिलीज


फैन ने Kartik Aryan से पूछा लैंबोर्गिनी कार को लेकर सवाल, एक्टर ने कहा- एवरेज कम देती है