फिल्मस्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो फैन्स के लिए ना सिर्फ दिलचस्प वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं बल्कि कई बार उनके साथ बातचीत भी करते हैं. हाल ही में उन्होंने 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन में हिस्सा लिया. सोमवार रात को हुई इस सेशन में फैन्स ने कार्तिक से कई मजेदार सवाल पूछे. इस दौरान एक फैन ने उनकी लैंबोर्गिनी उरूस कार को लेकर सवाल किया तो कार्तिक ने बेहद दिलचस्प जवाब दिया.


फैन्स ने पूछे कार्तिक से मजेदार सवाल


दऱअसल फैन ने कार्तिक से पूछा था कि भाई लैंबो कैसी है. इसके जवाब में कार्तिक ने कहा कि एवरेज कम देती है. बता दें कि कार्तिक ने अप्रैल में ही इस कार को खरीदा है. इस कार को खरीदते ही कार्तिक ने इसका एक फन रिलीज वीडियो भी फैन्स के साथ शेयर किया था. उन्होंने लिखा था कि खरीद ली...पर मैं शायद महंगी चीजों के लिए बना ही नहीं हूं. इस वीडियो में कार्तिक अपनी नई कार के सामने पोज करते दिख रहे हैं.  हालांकि कार्तिक के पास लैंबोर्गिनी से पहले एक बीएमडब्लू भी है. इस कार को उन्होंने साल 2017 में खरीदा था. इसके अलावा उन्होंने अपनी मां के लिए 2019 में एक मिनी कूपर भी खरीदी थी.



फिल्म ‘धमाका’ लेकर कार्तिक ने दी हिंट


इस सेशन के दौरान एक फैन ने उनसे पूछा कि उनका सीक्रेट ऑफ एनर्जी क्या है. तो इसके जवाब में उन्होंने लिखा कि अक्षय सर. साथ ही कार्तिक ने अपनी अगसी फिल्म धमाका को लेकर फैन्स को हिंट भी दिया है. ये फिल्म नवंबर में रिलीज हो सकती है. एक फैन ने उनसे पूछा था कि धमाका कब रिलीज होगी तो इसके जवाब में कार्तिक ने कहा कि मेरी बर्थडे पार्टी का इंतजार करो.


उन्होंने इस बातचीत को खत्म भी दिलचस्प तरीके से किया. उन्होंने लिखा कि अच्छा चलो, मम्मी डांट रही है अब सोने का टाइम हो गया.


ये भी पढ़ें-


Shamita Shetty ने Raj Kundra मामले में घसीटे जाने पर चुप्पी तोड़ी, कहा– बिना गलती के हुई बुरी तरह ट्रोल


जानिए कौन हैं Aryan Khan के हाई प्रोफाइल वकील Satish Manshinde? Rhea के साथ Salman Khan और Sanjay Datt की भी कर चुके हैं पैरवी