Tiger 3 Box Office Collection Day 2: सलमान खान ने इस साल की दिवाली पर चार चांद लगा दिए हैं. दिवाली पर सलमान खान टाइगर 3 लेकर आए हैं. इस फिल्म ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है और पहले दिन से ही इनसे इस साल रिलीज हुई हिट फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. टाइगर 3 ने पहले दिन गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ा था और अब दूसरे दिन शाहरुख खान की जवान को भी पीछे छोड़ दिया है.

सलमान खान की टाइगर 2 ने दो दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फैंस भाईजान की फिल्म देखने के लिए दीवाने हैं और थिएटर के बाहर भीड़ लगी हुई है. फिल्म इस हफ्ते भी शानदार कलेक्शन कर सकती है.

गदर 2 और जवान का तोड़ा रिकॉर्डसलमान खान की टाइगर 3 दूसरे दिन शाहरुख खान की पठान का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है हालांकि जवान को फिल्म ने पीछे छोड़ दिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक टाइगर 3 ने दूसरे दिन करीब 57.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं जवान ने दूसरे दिन 53 करोड़ की कमाई की थी.

टाइगर 3- 57.50 करोड़जवान-53 करोड़गदर 2- 43.8 करोड़पठान-70 करोड़

सलमान खान की सबसे बड़ी ओपनरटाइगर 3 सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म है. जिस रफ्तार से फिल्म कमाई कर रही है ये देखकर कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म 500 करोड़ का कलेक्शन करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.

टाइगर 3 की बात करें तो इसमें खास एलिमेंट शाहरुख खान कैमियो है. शाहरुख खान को टाइगर 3 में देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं. सलमान और शाहरुख को एक साथ स्क्रीन पर देखना दिवाली पर फैंस के लिए ट्रीट से कम नहीं है.

फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी लीड रोल में नजर आए हैं. विलेन के किरदार में इमरान ने फैंस का दिल जीत लिया है.

ये भी पढ़ें: SRK और थलपति विजय अब एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर मचाएंगे धमाल, 'जवान' डायरेक्टर ने सुपरस्टार्स के साथ अनाउंस की अपकमिंग फिल्म