Yodha Vs Bastar Worldwide Collection: 'योद्धा' ने दुनिया भर में अपनी धूम मचा दी है. फिल्म की कहानी हो या सिद्धार्थ मल्होत्रा का फुल ऑन एक्शन अवतार, ऐसा लग रहा है फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म 15 मार्च को रिलीज हुई है और थिएटर्स में दमदार कमाई कर रही है. वहीं अदा शर्मा स्टारर 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' 'योद्धा' के साथ सिनेमाघरों में टकराई है, लेकिन फिल्म खास कमाल नहीं कर पा रही है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' वर्ल्डवाइड अच्छा कारोबार कर रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 5.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन भी फिल्म ने 7.85 करोड़ का धांसू कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म ने दो दिनों में वर्ल्डवाइड कुल13.70 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' ने दूसरे दिन छुआ करोड़ का आंकड़ा'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' की कमाई पहले दिन लाखों में सिमटी रह गई थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड महज 60 लाख रुपए का बिजनेस किया था. वहीं दूसरे दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन में अदा शर्मा की फिल्म ने करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' ने दूसरे दिन 1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है और दो दिनों में कुल 1.60 करोड़ रुपए की कमाई की है.

'शैतान' और 'योद्धा' के आगे फीकी पड़ी अदा शर्मा की फिल्म!'योद्धा' और 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुए हैं. इसके अलावा 'शैतान' भी पर्दे पर अपना जादू दिखा रही है. ऐसे में अदा शर्मा की फिल्म के कलेक्शन पर क्लैश का असर साफ नजर आ रहा है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' काफी स्ट्रगल करती दिख रही है. जबकि 'योद्धा' अच्छा परफॉर्म कर रही है.

ये भी पढ़ें: सांपों का जहर सप्लाई केस में गिरफ्तार हुए एल्विश यादव, अब तक इन विवादों में फंस चुके हैं बिग बॉस ओटीटी 2 विनर