Tum Kya Mile Song: 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani) के मेकर्स और डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) को 'तुम क्या मिले' गाने के टीजर में सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) को इग्नोर करने की वजह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. करण ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस रोमांटिक सॉन्ग की रिलीज डेट अनाउंस करते हुए इस गाने का टीजर पोस्ट किया था. हालांकि इस वीडियो में श्रेया घोषाल को क्रेडिट नहीं दिया गया है, जिन्होंने रिपोर्ट्स के मुताबिक तुम क्या मिले गाने के लिए अपनी आवाज दी है.


इस गाने के टीजर में एक टेक्स्ट आता है, जिसमें लिखा है- द ड्रीम टीम- करण जौहर, प्रीतम, अमिताभ भट्टाचार्या, अरिजीत सिंह. इस टीजर वीडियो को देख कर श्रेया घोषाल के फैंस नाराज हो गए हैं. उनका कहना है कि ड्रीम टीम में श्रेया घोषाल का नाम क्यों नहीं लिखा गया है.


 






फैंस का रिएक्शन


इस टीजर वीडियो पर लोगों के अलग-अलग कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- फीमेल प्लेबैक सिंगर को क्रेडिट ना देना इनकी आदत बन गई है. एक अन्य यूजर ने लिखा- श्रेया घोषाल का नाम क्यों नहीं लिखा गया है. अरिजीत कोई खास सिंगर नहीं हैं. ऐसे ही कई यूजर श्रेया घोषाल का नाम न होने पर करण जौहर को खरी-खोटी सुना रहे हैं.








कब रिलीज होगी फिल्म


वहीं, बुधवार को करण जौहर ने तुम क्या मिले गाने का एक सीन पोस्ट कर कहा कि यह गाना उन्होंने दिवंगत फिल्ममेकर यश चोपड़ा को समर्पित किया है. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर और आलिया के साथ धर्मेंद्र, शबाना आज़मी और जया बच्चन भी हैं. यह फिल्म 28 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


यह भी पढ़ें: 


Vivian Dsena Birthday: रील में हिट और रियल में हेट, इन चार हसीनाओं का विवियन डीसेना से रहा 36 का आंकड़ा