Vivian Dsena Unknown Facts: 28 जून 1988 के दिन मध्य प्रदेश के उज्जैन में जन्मे विवियन डीसेना टीवी की दुनिया के उन सितारों में से एक हैं, जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि छोटे पर्दे पर विवियन भले ही कई हसीनाओं के साथ बेहतरीन जोड़ी बनाते नजर आते हैं, लेकिन हकीकत में उनका उन हसीनाओं से छत्तीस का आंकड़ा है. आइए आपको भी इन हसीनाओं से रूबरू कराते हैं और उनके और विवियन के बीच विवाद की वजह बताते हैं. 


दृष्टि धामी से खराब रही केमिस्ट्री


बता दें कि विवियन डीसेना ने अपने करियर की शुरुआत कसम से सीरियल की थी, लेकिन उन्हें पहचान मधुबाला सीरियल से मिली. दरअसल, इसी सीरियल में विवियन डीसेना और दृष्टि धामी की ऑनस्क्रीन जोड़ी बनी थी, जो सुपरहिट रही. हालांकि, दोनों की ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री काफी खराब थी. कहा जाता है कि दोनों की लड़ाई की खबरें अक्सर सामने आती थीं. हालांकि, 2018 के दौरान एक इंटरव्यू में दृष्टि ने विवियन को अच्छा लड़का बताया था. 


गरिमा जैन से भी नहीं बनी बात


शक्ति अस्तित्व के एहसास की सीरियल में विवियन की जोड़ी गरिमा जैन के साथ बनी. इस जोड़ी को फैंस ने बखूबी प्यार दिया. आलम यह रहा कि दोनों के अफेयर की अफवाह भी उड़ने लगीं. वहीं, सोशल मीडिया पर हुए एक पोल में गरिमा ने विवियन की जगह किसी और स्टार की तरीफ कर दी, जिसके बाद काम्या पंजाबी और गरिमा जैन के बीच जंग छिड़ गई थी. इस घटना से लोगों को पता चल गया कि गरिमा जैन और विवियन डीसेना के बीच जरा भी नहीं बनती.


रुबीना ने भी किया नापसंद


रुबीना दिलाइक और विवियन डीसेना ने सीरियल शक्ति अस्तित्व के एहसास की में काम किया. कहा जाता है कि शो के दौरान रुबीना और विवियन के बीच झगड़ा हो गया था. इसके बाद रुबीना और विवियन के बीच दुश्मनी का सिलसिला शुरू हो गया, जो आज तक जारी है. एक इंटरव्यू में रुबीना ने माना था कि उनके और विवियन डीसेना के बीच किसी तरह की कोई बातचीत नहीं थी. हालांकि, दोनों अपने किरदार अच्छे से निभाते थे.


वाहबिज दोराबजी से भी बिगड़ी बात


वाहबिज दोराबजी और विवियन डीसेना ने एक-दूसरे से शादी की थी, लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल सका. साल 2016 के दौरान दोनों का तलाक हो गया. कहा जाता है कि शादी टूटने के बाद वाहबिज और विवियन दुश्मन बन गए. अब दोनों एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते हैं.


Jasmin Bhasin Birthday: आत्महत्या की कोशिश तक कर चुकी हैं जैस्मिन भसीन, जानें कैसे बनीं खतरों की खिलाड़ी?