बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) ने पिछले 27 सालों में कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है. इसमें कोई शक नहीं है कि, उनकी फिल्मों में हमेशा अलग कंटेंट देखने को मिलता है, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं. हाल ही में, अपने जन्मदिन पर करण ने अपनी एक और फिल्म का ऐलान किया है.


दरअसल, 25 मई 2022 को करण जौहर अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. बर्थडे पर उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म का ऐलान किया. उन्होंने दो नोट पिक्चर शेयर किए हैं. पहले नोट में जहां उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में 27 साल की अपनी खूबसूरत जर्नी साझा की है, वहीं दूसरी नोट पिक्चर में उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट और फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) की रिलीज डेट का खुलासा किया है.


करण जौहर ने अपने नोट में लिखा है, “एक पहलू, जिस पर मैं भरोसा करता हूं कि, मैं काफी ज्यादा भावुक हूं, वह एक फिल्म निर्माता होना. पहले, मैंने हमेशा अपनी फिल्मों में लंबा गैप रखा है, लेकिन आज इस खास दिन पर, मैं अपनी अगली निर्देशित फिल्म की घोषणा कर रहा हूं.” इसके आगे उन्होंने बताया कि, वह अप्रैल 2023 से अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. यही नहीं, करण जौहर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की रिलीज डेट 10 फरवरी 2023 बताई है.


 







बतौर डायरेक्टर करण जौहर ने फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ से डेब्यू किया था और इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में बनाईं, जिनमें ‘मैं हूं ना’, ‘केसरी’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘शेरशाह’, ‘2 स्टेट्स’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी फिल्में शामिल हैं.