Deepika Padukone At Cannes 2022: 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपना जलवा बिखरते हुई नजर आ रही है. आए दिन कान्स 2022 (Cannes 2022) से दीपिका की एक से बढ़कर एक तस्वीर और वीडियो सामने आ रहे हैं. लेकिन इस दौरान रेड कॉर्पेट पर दीपिका पादुकोण को उस वक्त दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जब वह अपना गाउन संभालते हुई नजर आई. अब गाउन संभालने के इस वीडियो को लेकर दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रही है. 


फैन्स दे रहे हैं ऐसे रिएक्शन


साल 2017 से कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने वाली दीपिका पादुकोण इस बार बतौर जूरी मेंबर्स शामिल हुई हैं. ऐसे में जब रेड कॉर्पेट पर हाल ही में दीपिका एक्स्टेंडेड गाउन पहन कर पहुंची तो उन्हें इस गाउन को कई बार संभालते हुए और अजीबो-गरीबो ढंग से चलते हुए देखा गया. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल होने लगा. बस फिर क्या था, इसके तुरंत बाद दीपिका पादुकोण को सोशल मीडिया पर फैन्स के जरिए ट्रोल किया जाने लगा. फैन्स दीपिका के इस वीडियो को देखकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. जिसमें एक यूजर ने कहा है कि यह देखना बेहद अजीब है कि इस तरह की परेशानियों के बाद भी भारतीय हस्तियों के इस तरह की ड्रेस पहनना कितना सही है. दूसरी ओर एक यूजर ने लिखा है कि लो करवा ली न बेज्जइती, इस तरह की चादर पहनने से अच्छा ढंग के कपड़े पहनना शुरू कर दें. 






सहयोगी जूरी मेंबर्स ने की सहायता 


दीपिका पादुकोण को इस तरह गाउन जूझते देख कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में पहुंचे अन्य जूरी मेंबर्स उनकी मदद करते हुए दिखाई दिए. इसके साथ ही दीपिका ने इस गाउन में कुछ शानदार फोटो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की थी, जिन्हें फैन्स ने भरपूर प्यार दिया है. मालूम को कि दीपिका पादुकोण बहुत जल्द बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और सुपरस्टार एक्टर जॉन अब्राहम के साथ फिल्म पठान में नजर आने वाली है. इसके अलावा दीपिका एक्टर ऋतिक रोशन के साथ फिल्म फाइटर में भी शिकरत करेंगी. 


Cannes 2022: कान्स के रेड कार्पेट पर Deepika Padukone को उनके गाउन ने किया परेशान, सामने आई ये वीडियो


Anushka Sharma: 'चकड़ा एक्स्प्रेस' के लिए कड़ूी धूप में ट्रेनिंग कर रही हैं अनुष्का शर्मा, शेयर की Face Tan की तस्वीर